Hindi

Leo मूवी की Trisha Krishnan को महंगी साड़ियों, गाड़ियों का शौक

Hindi

तृषा कृष्णन के पास महंगी साड़ियां

तृषा कृष्णन बेहद लग्जीरियस लाइफ जीती हैं। उनके पास लाखों की कीमती साड़ियों का बड़ा कलेक्शन है।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

तृषा कृष्णन की साड़ी के चर्चे

तृषा कृष्णन ने जब एक इवेंट की लिए 1.3 लाख की साड़ी पहनी तो उनकी बहुत चर्चा हुई थी ।

Image credits: our own
Hindi

डायमंड जेवलरी को प्रिफर करती हैं तृषा कृष्णन

तृषा कृष्णन अपनी डायमंड ज्वेलरी की वजह से भी फैंस के बीच बेहद पॉप्युलर हैं।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

तृषा कृष्णन की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक तृषा कृष्णन के पास साल 2023 में 85 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

तृषा कृष्णन ने लियो के लिए बढ़ाई फीस

तृषा कृष्णन एक मूवी के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक वसूलती हैं। वहीं लियो के लिए उन्होंने 4 करोड़ की फीस ली है।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

तृषा कृष्णन ऐड से करती हैं करोड़ों की कमाई

तृषा कृष्णन ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं। वे हर साल 9 से 10 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

करोड़ों के घर में रहती हैं तृषा कृष्णन

तृषा कृष्णन का हैदराबाद में 6 करोड़ की कीमत का आलीशान बंगला है ।

Image credits: instagram
Hindi

तृषा कृष्णन को महंगी कारों का शौक

तृषा कृष्णन के पास 80 लाख की मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास है। उनके पास BMW 5 ( 75 लाख ) सीरीज, रेंज रोवर इवोक ( 60 लाख) और उनके पास बीएमडब्ल्यू रीगल है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बाहूबली स्टार के साथ वायरल हुई थी तस्वीर

तृषा की प्राइवेट पिक्स भी लीक हो चुकी हैं। ये तस्वीरें राणा दग्गुबाती रिलेशनशिप के दौरान थी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

लियो एक्टर विजय के साथ अफेयर की अफवाह

तृषा का नाम साउथ के सुपरस्टार विजय के साथ भी जुड़ चुका है। इससे विजय की शादीशुदा जिंदगी पर खतरा मंडराने लगता है।

Image credits: our own

LEO स्टार थलापति विजय की धांसू है लाइफस्टाइल, जानें कितनी है दौलत

साउथ के इन 8 एक्टर-एक्ट्रेस की उम्र 40 पार, फिर भी नहीं की शादी

Leo की रिलीज से पहले जानिए कितना है फिल्म का बजट, कैसी है स्टार कास्ट

43 साल के साउथ सुपरस्टार प्रभास कर रहे शादी, जानें कौन है दुल्हनिया?