Hindi

Leo की रिलीज से पहले जानिए कितना है फिल्म का बजट, कैसी है स्टार कास्ट

Hindi

थलापति विजय की फिल्म 'Leo' 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही।

Image credits: Facebook
Hindi

'Leo' में थलापति विजय डबल रोल (Leo और पार्थी) कर रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

तमिल फिल्म 'Leo' का बजट तकरीबन 250-300 करोड़ रुपए है।

Image credits: Facebook
Hindi

'Leo' के डायरेक्टर 'विक्रम' जैसी फ़िल्में बना चुके लोकेश कनागराज हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'Leo' के विलेन संजय दत्त हैं, उनके किरदार का नाम एंटनी दास है।

Image credits: Facebook
Hindi

Leo की हीरोइन तृषा कृष्णन हैं, उनकी आवाज़ चिन्मयी श्रीपदा ने डब की है।

Image credits: Facebook
Hindi

'Leo' की स्टारकास्ट में अर्जुन सरजा और मंसूर अली खान भी शामिल हैं।

Image credits: Facebook

43 साल के साउथ सुपरस्टार प्रभास कर रहे शादी, जानें कौन है दुल्हनिया?

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में भी बजा RRR का डंका, 6 कैटेगरी में बनी विजेता

भारत के 4 फुटिया एक्टर ने कमाई में रजनीकांत, शाहरुख को छोड़ा पीछे !

300 Cr का बजट, लीड रोल में सुपरस्टार, तब भी सबसे बड़ी Flop रही ये मूवी