Hindi

43 साल के साउथ सुपरस्टार प्रभास कर रहे शादी, जानें कौन है दुल्हनिया?

Hindi

साउथ एक्टर प्रभास कर रहे शादी

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की चाची ने शादी की जानकारी

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की चाची श्यामला देवी ने प्रभास की शादी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि प्रभास की शादी जरूर होगी और मां दुर्गा का उनपर आशीर्वाद है। 

Image credits: instagram
Hindi

चाची ने शेयर की प्रभास की शादी की डिटेल

साउथ एक्टर की चाची श्यामला देवी ने शादी की डिटेल शेयर करते हुए बताया कि प्रभास की शादी जब भी होगी पूरी मीडिया को इन्वाइट किया जाएगा। उन्होंने कहा उनपर उनके चाचा का आशीर्वाद भी है। 

Image credits: instagram
Hindi

कौन है प्रभास की चाची श्यामला देवी

आपको बता दें कि श्यामला देवी प्रभास के चाचा कृष्णम राजू की पत्नी हैं। कई हिट फिल्मों में काम करने वाले कृष्णम राजू अब इस दुनिया में नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

कौन बनेगी प्रभास की दुल्हनिया

श्यामला देवी मंगलवार को विजयवाड़ा कनक दुर्गा मंदिर दर्शन करने गई थी और यहीं उन्होंने प्रभास की शादी पर बातचीत की। वहीं, प्रभास की होने वाली दुल्हनिया के बारे में कुछ नहीं बता पाई। 

Image credits: instagram
Hindi

लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप प्रभास

प्रभास लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे हैं। 2017 में बाद उन्होंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी। उनकी साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की फिल्म Salaar

डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म सालार से प्रभास को काफी उम्मीदें हैं। हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म सालार इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में श्रुति हासन लीड रोल में है।

Image credits: instagram
Hindi

SRK से होगी प्रभास की टक्कर

प्रभास की सालार और शाहरुख खान की फिल्म डंकी एक ही दिन यानी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। 

Image credits: instagram

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में भी बजा RRR का डंका, 6 कैटेगरी में बनी विजेता

भारत के 4 फुटिया एक्टर ने कमाई में रजनीकांत, शाहरुख को छोड़ा पीछे !

300 Cr का बजट, लीड रोल में सुपरस्टार, तब भी सबसे बड़ी Flop रही ये मूवी

कौन है देश का सबसे महंगा हीरो जो लगातार 25 HIT दे बना सुपरस्टार