Hindi

भारत के 4 फुटिया एक्टर ने कमाई में रजनीकांत, शाहरुख को छोड़ा पीछे !

Hindi

रजनीकांत, शाहरुख खान को दी टक्कर

एक्टर जाफ़र सादिक ने कमाई में रजनीकांत, शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है। 4 फीट 8 इंच लंबे सादिक, देश की सबसे ज्यादा कमाई करनी वाली फिल्मों का हिस्सा रहे हैं ।

Image credits: jaffer sadiq instagram
Hindi

युवा डायरेक्टर की पहली पसंद बने जाफ़र सादिक

27 वर्षीय एक्टर जाफ़र सादिक ( Jafar Sadiq ) बीते कुछ वर्षों में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में विलेन और कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बनाई है ।

Image credits: jaffer sadiq instagram
Hindi

जाफ़र सादिक की तीन बड़ी हिट

2022 के बाद से सादिक कुछ बड़ी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में नजर आए हैं। एक्टर की पिछली तीन फिल्में विक्रम, जेलर और जवान सुपरहिट रही हैं, ये तीनों ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई हैं । 

Image credits: jaffer sadiq instagram
Hindi

जाफ़र सादिक की फिल्मों ने की बंपर कमाई

जाफर सादिक की फिल्में ने इस साल कुल मिलाकर 2200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जो किसी भी दूसरे एक्टर की कमाई से अधिक है ।

Image credits: jaffer sadiq instagram
Hindi

जाफ़र सादिक की पांच फीट से कम हाइट

महज़ 4 फीट, 8 इंच लंबे जाफ़र सादिक भारत के सबसे कम हाइट के एक्टर हैं । इससे पहले राजपाल यादव भारत के शॉर्टस्ट एक्टर माने जाते थे। वे 5 फीट से थोड़ा अधिक लंबे हैं।

Image credits: jaffer sadiq instagram
Hindi

जाफ़र सादिक हैं मल्टी टेलेंटेड

1995 में जन्मे जाफ़र सादिक ने 20 साल की उम्र में एक्टिंग फील्ड में एंट्री की थी । इससे पहले वे डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में पहचाने जाते थे।

Image credits: jaffer sadiq instagram
Hindi

जाफ़र सादिक की हाइट कम रोल बड़ा

जाफ़र सादिक ने अपने करियर में गैंगस्टर और विलेन के किरदार निभाए हैं । जाफर को साल 2020 में तमिल सीरीज पावा कढ़ाइगल से सुर्खियां बटोरी थी ।

Image credits: jaffer sadiq instagram
Hindi

जाफ़र सादिक ने विक्रम में दमदार रोल

साल 2022 में, जाफ़र सादिक ने कमल हासन-स्टारर विक्रम में विजय सेतुपति के एक गुर्गे की भूमिका निभाई। फिल्म ने 414 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Image credits: jaffer sadiq instagram
Hindi

जाफ़र सादिक वेब सारीज में आए नज़र

जाफ़र सादिक ने इसके बाद वेंधु थानिन्धथु कादु और वेब सीरीज शैतान में भी अहम रोल निभाया है।

Image credits: Jaffer Sadiq Instagram
Hindi

रजनीकांत, शाहरुख खान के साथ शेयर की स्क्रीन

2023 में, जाफ़र सादिक रजनीकांत की जेलर और शाहरुख खान की जवान में भूमिकाओं में दिखाई दिए, दोनों ने फिल्मों ने बंपर कमाई की है।

Image credits: Jaffer Sadiq Instagram
Hindi

जाफ़र सादिक सुपरस्टार पर पड़े भारी

सादिक की फिल्मों की कमाई शाहरुख खान (2100 करोड़ रुपये), जूनियर एनटीआर, राम चरण (दोनों 1300 करोड़ रुपये), यश (1200 करोड़ रुपये) और रजनीकांत (650 करोड़ रुपये) से भी अधिक है।

Image credits: jaffer sadiq instagram
Hindi

जाफ़र सादिक की मूवी ने की बंपर कमाई

जाफ़र सादिक की फिल्मों ने कोरोना पेनडेमिक के बाद से 2200 करोड़ रुपये कमाए हैं ।

Image credits: Jaffer Sadiq Instagram

300 Cr का बजट, लीड रोल में सुपरस्टार, तब भी सबसे बड़ी Flop रही ये मूवी

कौन है देश का सबसे महंगा हीरो जो लगातार 25 HIT दे बना सुपरस्टार

देश का सबसे अमीर कॉमेडियन, दौलत इतनी कि बन जाए जवान-Tiger 3 जैसी मूवीज

'Leo' के लिए विजय की मिली इतनी फीस कि भारतीय फिल्मों का बजट भी फीका