एक्टर जाफ़र सादिक ने कमाई में रजनीकांत, शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है। 4 फीट 8 इंच लंबे सादिक, देश की सबसे ज्यादा कमाई करनी वाली फिल्मों का हिस्सा रहे हैं ।
27 वर्षीय एक्टर जाफ़र सादिक ( Jafar Sadiq ) बीते कुछ वर्षों में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में विलेन और कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बनाई है ।
2022 के बाद से सादिक कुछ बड़ी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में नजर आए हैं। एक्टर की पिछली तीन फिल्में विक्रम, जेलर और जवान सुपरहिट रही हैं, ये तीनों ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई हैं ।
जाफर सादिक की फिल्में ने इस साल कुल मिलाकर 2200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जो किसी भी दूसरे एक्टर की कमाई से अधिक है ।
महज़ 4 फीट, 8 इंच लंबे जाफ़र सादिक भारत के सबसे कम हाइट के एक्टर हैं । इससे पहले राजपाल यादव भारत के शॉर्टस्ट एक्टर माने जाते थे। वे 5 फीट से थोड़ा अधिक लंबे हैं।
1995 में जन्मे जाफ़र सादिक ने 20 साल की उम्र में एक्टिंग फील्ड में एंट्री की थी । इससे पहले वे डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में पहचाने जाते थे।
जाफ़र सादिक ने अपने करियर में गैंगस्टर और विलेन के किरदार निभाए हैं । जाफर को साल 2020 में तमिल सीरीज पावा कढ़ाइगल से सुर्खियां बटोरी थी ।
साल 2022 में, जाफ़र सादिक ने कमल हासन-स्टारर विक्रम में विजय सेतुपति के एक गुर्गे की भूमिका निभाई। फिल्म ने 414 करोड़ रुपये की कमाई की है।
जाफ़र सादिक ने इसके बाद वेंधु थानिन्धथु कादु और वेब सीरीज शैतान में भी अहम रोल निभाया है।
2023 में, जाफ़र सादिक रजनीकांत की जेलर और शाहरुख खान की जवान में भूमिकाओं में दिखाई दिए, दोनों ने फिल्मों ने बंपर कमाई की है।
सादिक की फिल्मों की कमाई शाहरुख खान (2100 करोड़ रुपये), जूनियर एनटीआर, राम चरण (दोनों 1300 करोड़ रुपये), यश (1200 करोड़ रुपये) और रजनीकांत (650 करोड़ रुपये) से भी अधिक है।
जाफ़र सादिक की फिल्मों ने कोरोना पेनडेमिक के बाद से 2200 करोड़ रुपये कमाए हैं ।