थलापति विजय की फिल्म 'Leo' का निर्माण लगभग 300 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनागराज हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'Leo' के लिए थलापति विजय ने सबसे ज्यादा फीस ली है। विजय को मिली रकम 120 करोड़ रुपए बताई जा रही है।इतना तो ज्यादातर भारतीय फिल्मों का बजट भी नहीं होता है।
संजय दत्त तमिल फिल्म 'Leo' में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं और ख़बरों की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्हें तकरीबन 8 करोड़ रुपए का मेहनताना मिला है।
साउथ इंडियन फिल्मों की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल तृषा कृष्णन ने 'Leo' के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। फिल्म में उनकी अहम् भूमिका है।
अर्जुन सरजा ने 'Leo' में हेरोल्ड दास का रोल निभाया है और ख़बरों की मानें तो उन्हें इस भूमिका के लिए 1 करोड़ रुपए का मेहनताना दिया गया है।
'फुकरे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्रिया आनंद 'Leo' में अहम् किरदार निभा रही हैं। फिल्म के लिए उन्हें 50 लाख रुपए फीस के तौर पर दिए गए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'Leo' के लिए मिस्किन गौतम, वासुदेव मेनन और मंसूर अली खान समेत अन्य आर्टिस्ट्स को 30-70 लाख रुपए बीच फीस दी गई है।
थलापति विजय की फिल्म 'Leo' की रिलीज डेट 19 अक्टूबर है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है।