Hindi

'Leo' के लिए विजय की मिली इतनी फीस कि भारतीय फिल्मों का बजट भी फीका

Hindi

300 करोड़ में बनी थलापति विजय की फिल्म 'Leo'

थलापति विजय की फिल्म 'Leo' का निर्माण लगभग 300 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनागराज हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

'Leo' के लिए थलापति विजय की फीस सबसे ज्यादा

रिपोर्ट्स की मानें तो 'Leo' के लिए थलापति विजय ने सबसे ज्यादा फीस ली है। विजय को मिली रकम 120 करोड़ रुपए बताई जा रही है।इतना तो ज्यादातर भारतीय फिल्मों का बजट भी नहीं होता है।

Image credits: Twitter
Hindi

'Leo' के संजय दत्त की फीस भी मोटी

संजय दत्त तमिल फिल्म 'Leo' में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं और ख़बरों की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्हें तकरीबन 8 करोड़ रुपए का मेहनताना मिला है।

Image credits: Twitter
Hindi

'Leo' के लिए तृषा कृष्णन की फीस

साउथ इंडियन फिल्मों की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल तृषा कृष्णन ने 'Leo' के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। फिल्म में उनकी अहम् भूमिका है।

Image credits: Twitter
Hindi

अर्जुन सरजा को 'Leo' के कितनी फीस मिली

अर्जुन सरजा ने 'Leo' में हेरोल्ड दास का रोल निभाया है और ख़बरों की मानें तो उन्हें इस भूमिका के लिए 1 करोड़ रुपए का मेहनताना दिया गया है।

Image credits: Twitter
Hindi

'Leo' के लिए प्रिया आनंद की फीस 1 करोड़ भी नहीं

'फुकरे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्रिया आनंद 'Leo' में अहम् किरदार निभा रही हैं। फिल्म के लिए उन्हें 50 लाख रुपए फीस के तौर पर दिए गए हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

'Leo' की अन्य स्टारकास्ट की फीस 1 करोड़ से नीचे

रिपोर्ट्स की मानें तो 'Leo' के लिए मिस्किन गौतम, वासुदेव मेनन और मंसूर अली खान समेत अन्य आर्टिस्ट्स को 30-70 लाख रुपए बीच फीस दी गई है।

Image credits: Twitter
Hindi

विजय की फिल्म 'Leo' की रिलीज डेट

थलापति विजय की फिल्म 'Leo' की रिलीज डेट 19 अक्टूबर है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है।

Image credits: Twitter

विजय की फिल्म Leo लाएगी कमाई की सुनामी, पहले दिन ही बन रहा यह रिकॉर्ड

ऐश्वर्या राय का वह गुमनाम हीरो, जिसे कंगाली में टॉयलेट तक साफ़ करने पड़े

पर्दे पर होगा सबसे बड़ा धमाका, इस फिल्म के लिए साथ आए अमिताभ-रजनीकांत

शाहरुख़ खान के इस पैंतरे से फिल्म HIT कराएंगे प्रभास, जानिए पूरा प्लान