शाहरुख़ खान के इस पैंतरे से फिल्म HIT कराएंगे प्रभास, जानिए पूरा प्लान
South Cinema Sep 26 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
प्रभास को 6 साल से एक हिट की दरकार
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास को बीते 6 साल से एक हिट के लिए तरस रहे हैं। उनकी पिछली 3 फ़िल्में 'साहो', 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष'; बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
डिजास्टर रही प्रभास की पिछली फिल्म
प्रभास की पिछली फिल्म 'आदिपुरुष' डिजास्टर साबित हुई। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी वजह प्रभास का फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत पर आंख बंद कर विश्वास करना था।
Image credits: Facebook
Hindi
'आदिपुरुष' में कई जगह गलत हुआ
रिपोर्ट में प्रभास के एक दोस्त के हवाले से लिखा है, "प्रभास ने ओम राउत पर आंख मूंदकर भरोसा किया। लंबी और मुश्किल शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार लगा कि चीजें गलत हो रही हैं।"
Image credits: Facebook
Hindi
ओम राउत प्रभास को आश्वस्त करते रहे
रिपोर्ट में आगे लिखा है, "ओम राउत प्रभास को आश्वस्त करते रहे थे कि सबकुछ डिजाइन और प्लान के मुताबिक़ हो रहा है और उन्हें डायरेक्टर पर भरोसा रखना चाहिए।"
Image credits: Facebook
Hindi
अब कभी अंधा विश्वास नहीं करेंगे प्रभास
बताया जा रहा है कि प्रभास अब कभी डायरेक्टर पर अंधा विश्वास नहीं करेंगे। वे अब कभी अपने आपको डायरेक्टर के आगे सरेंडर नहीं करेंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान की राह पर चले प्रभास
रिपोर्ट में प्रभास के एक फिल्ममेकर दोस्त के हवाले से आगे लिखा है, "बॉलीवुड सुपरस्टार्स (सलमान खान, शाहरुख़ खान) की तरह प्रभास डायरेक्टर को कंस्ट्रकटिव इनपुट देंगे।"
Image credits: Facebook
Hindi
अपना बचाव करेंगे प्रभास
रिपोर्ट में आगे लिखा है, "जब प्रभास को लगेगा कि डायरेक्टर गलत जा रहा है तो वे अपने पैर खींच लेंगे।" कहा यह भी जा रहा है कि प्रभास जल्दी ही खुद डायरेक्टर बनना चाहते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
प्रभास की आने वाली फ़िल्में
प्रभास की आने वाली फिल्मों में 'सालार पार्ट 1: सीजफायर', 'कल्कि 2898 AD' और 'राजा डीलक्स' शामिल हैं। ये तीनों फ़िल्में तेलुगु सिनेमा की फ़िल्में हैं।