100 करोड़ के घर में रहती है ये एक्ट्रेस,एक AD के वसूलती हैं 5 करोड़ रु
South Cinema Sep 26 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
नयनतारा के पास प्रायवेट जेट
नयनतारा उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक हैं जिनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है । वे अक्सर पति जिग्नेश शिवान के साथ इस विमान से उड़ान भरती हैं ।
Image credits: instagram
Hindi
एक विज्ञापन के वसूलती है इतने करोड़
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , नयनतारा 50 सेकेंड के विज्ञापन के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं ।
Image credits: instagram
Hindi
बड़े विज्ञापन के लिए बढ़ा देती हैं फीस
नयनतारा आमतौर पर वह एक विज्ञापन के लिए 4-7 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं ।
Image credits: instagram
Hindi
लग्जीरियस घर में रहती हैं नयनतारा
नयनतारा 4 लग्जीरियस घरों की मालिक हैं, जिनमें से एक मुंबई में है, यहां वह अपने पति विग्नेश और बच्चों के साथ 4 बीएचके फ्लैट में रहती हैं।
Image credits: our own
Hindi
नयनतारा के पास पूरी एक फ्लोर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ्लैट की कीमत 100 करोड़ रुपये है। फ्लैट के अंदर एक थिएटर, स्विमिंग पूल और मल्टीफंक्शनल जिम भी है।
Image credits: Social Media
Hindi
हैदराबाद में भी है आलीशान घर
नयनतारा के पास हैदराबाद के बंजारा हिल्स में 30 करोड़ रुपये कीमत के दो अपार्टमेंट भी हैं। एक्ट्रेस ने कुछ महीने पहले मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है ।
Image credits: instagram
Hindi
करोड़ों की कार में चलती हैं नयनतारा
नयनतारा के पास बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज की कार है । इस कार की कीमत 1.76 करोड़ रुपये है।
Image credits: instagram
Hindi
नयनतारा के गैराज में लग्जरी कार की भरमार
नयनतारा के पास 1 करोड़ रुपये की मर्सिडीज GLS350D भी है। नयनतारा के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार भी है।
Image credits: instagram
Hindi
नयनतारा की नेटवर्थ
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की कुल संपत्ति करीब 200 करोड़ रुपये है ।
Image credits: instagram
Hindi
नयनतारा ने जवान से किया बॉलीवुड डेब्यू
नयनतारा को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर जवान में शाहरुख खान के साथ देखा गया था । एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नयनतारा ने पुलिस कॉप की भूमिका निभाई है ।