Hindi

इस खूबसूरत हीरोइन संग कभी रोमांस नहीं करेगा JAWAN स्टार, जानिए क्यों?

Hindi

विजय सेतुपति का पुराना इंटरव्यू वायरल

साउथ इंडियन सिनेमा के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति का एक पुराना इंटरव्यू मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक्ट्रेस कीर्ति शेट्टी के हीरो ना बनने की वजह बता रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'लाबम में कीर्ति शेट्टी बन सकती थीं हीरोइन

यह इंटरव्यू तब्ब तक है, जब विजय सेतुपति अपनी फिल्म 'लाबम'(2021) का प्रमोशन कर रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म में कीर्ति शेट्टी को हीरोइन बनाना चाहते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

विजय सेतुपति ने इंटरव्यू में यह कहा

विजय सेतुपति ने इंटरव्यू में कहा था, "जब मैं 'लाबम' की शूटिंग कर रहा था, तब मेकर्स ने कहा कि वे फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए कीर्ति शेट्टी को कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं।"

Image credits: Facebook
Hindi

इससे पहले विजय की बेटी बनी थीं कीर्ति

बकौल विजय, "उस वक्त ‘उप्पेना’ की शूटिंग चल रही थी। ‘उप्पेना’ में कीर्ति मेरी बेटी बनी थी। मैंने 'लाबम' के निर्माताओं को कीर्ति के साथ काम करने से मना कर दिया।"

Image credits: Facebook
Hindi

क्यों कीर्ति सुरेश के हीरो नहीं बने विजय

विजय बताते हैं, "मैंने मेकर्स को कहा कि मैं ऐसी एक्ट्रेस के साथ रोमांस कैसे कर सकता हूं, जो एक फिल्म में मेरी बेटी का रोल कर रही है, जिसकी शूटिंग साथ-साथ चल रही है।"

Image credits: Facebook
Hindi

विजय से 28 साल छोटी हैं कीर्ति शेट्टी

48 साल के विजय की मानें तो कीर्ति शेट्टी (20) और उनकी उम्र में काफी अंतर है। इसके अलावा वे कीर्ति शेट्टी को अपनी बेटी की तरह ही मानते हैं। इसलिए कभी वे उनके साथ रोमांस नहीं करेंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

'लाबम' की हीरोइन श्रुति हासन बनी थीं

'लाबम' में विजय सेतुपति ने जब कीर्ति शेट्टी के साथ रोमांस करने से इनकार  किया तो श्रुति हासन को फिल्म में बतौर लीड हीरोइन लिया गया था। यह तमिल फिल्म 9 सितम्बर 2021 को रिलीज हुई थी।

Image credits: Facebook

परिणीति चोपड़ा से पहले 31 साल की इस एक्ट्रेस ने की शादी? जानिए सच्चाई

कौन है JAWAN का यह एक्टर, जिसकी पिछले 9 माह में 19 फ़िल्में रिलीज हुईं

कौन है 27 साल का यह एक्टर, जिसकी फिल्मों ने 2 साल में कमा डाले 1900 CR

पहली फिल्म के मुकाबले 10 गुना ज्यादा बजट में बनेगा Kantara का प्रीक्वल