पर्दे पर होगा सबसे बड़ा धमाका, इस फिल्म के लिए साथ आए अमिताभ-रजनीकांत
South Cinema Oct 03 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
रजनीकांत की नई फिल्म में अमिताभ बच्चन की एंट्री
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 170' में महानायक अमिताभ बच्चन की एंट्री हो गई है। इस बात की घोषणा 3 अक्टूबर (मंगलवार) को फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने की।
Image credits: Facebook
Hindi
'थलाइवर 170' की प्रोडक्शन कंपनी ने किया यह ऐलान
Lyca प्रोडक्शंस ने लिखा, "भारतीय सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन का 'थलाइवर 170' के लिए स्वागत है। 'थलाइवर 170' की टीम सर बच्चन की विशाल प्रतिभा के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गई है।"
Image credits: Facebook
Hindi
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के फैन्स हुए एक्साइटेड
Lyca प्रोडक्शंस की घोषणा के बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के फैन्स एक्साइटेड हो रहे हैं। मसलन एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "अभी यह प्रोजेक्ट बहुत बड़ा हो गया।"
Image credits: Facebook
Hindi
रजनीकांत-अमिताभ के फैन्स ने यह भी लिखा
एक यूजर का कमेंट है, "फाइनली यह ऑफिशियल हुआ। थलाइवर रजनीकांत और बिग बी अमिताभ बच्चन 30 साल बाद स्क्रीन शेयर करने जा रहे Wow! पूरे भारत में धमाका होने वाला है।"
Image credits: Facebook
Hindi
रजनी-अमिताभ 32 साल बाद पर्दे पर होंगे साथ
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 32 साल बाद स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इससे पहले उन्हें 1991 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'हम' में साथ देखा गया था।
Image credits: Facebook
Hindi
रजनीकांत के करियर की 170वीं फिल्म
'थलाइवर 170' रजनीकांत के करियर की 170वीं फिल्म है, जिसका टाइटल फिलहाल तय नहीं हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन टीजे ग्नानवेल कर रहे हैं। जबकि इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर दे रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
पिछली बार 'जेलर' में दिखे थे रजनीकांत
रजनीकांत को पिछली बार तमिल फिल्म 'जेलर' में देखा गया था, जो 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा कमाकर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।