Hindi

विजय की फिल्म Leo लाएगी कमाई की सुनामी, पहले दिन ही बन रहा यह रिकॉर्ड

Hindi

थलापति विजय की फिल्म 'Leo'

थलापति विजय की फिल्म 'Leo' 19 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

Leo की एडवांस बुकिंग जबर्दस्त

तमिल फिल्मों को ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, 'Leo' की एडवांस बुकिंग जबर्दस्त हो रही है। ओवरसीज में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 2 मिलियन डॉलर हो चुकी है।

Image credits: Facebook
Hindi

ओवरसीज में 'Leo' कर सकती है 45 CR+ से ओपनिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो ओवरसीज में 'Leo' की पहले दिन की कमाई 5.5 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 45 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है।

Image credits: Facebook
Hindi

केरल, तमिलनाडु में भी होगी बंपर ओपनिंग

बताया जा रहा है कि केरल में 'Leo' की ओपनिंग लगभग 8 करोड़ रुपए से हो सकती है तो वहीं तमिलनाडु में यह पहले दिन 35 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती है।

Image credits: Facebook
Hindi

तेलुगु भाषी स्टेट्स में भी होगी शानदार कमाई

विजय की फैन फॉलोइंग तेलुगु भाषी राज्यों में भी जबर्दस्त है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां फिल्म डबल डिजिट के आंकड़े के साथ शानदार ओपनिंग कर सकती है।

Image credits: Facebook
Hindi

वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ओपनिंग कर सकती है Leo

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'Leo' वर्ल्डवाइड ग्रॉस 100 करोड़+ रुपए से ओपनिंग कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

'Leo' के डायरेक्टर लोकेश कनागराज

तमिल फिल्म 'Leo' के डायरेक्टर लोकेश कनागराज हैं। वे इससे पहले विजय को लेकर फिल्म 'मास्टर' बना चुके हैं, जो कोरोना काल के बाद की पहली सुपरहिट फिल्म है।

Image credits: Facebook
Hindi

'Leo' की स्टार कास्ट

लगभग 275 करोड़ के बजट वाली 'Leo' में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, 'प्रिया आनंद और मनोबाला जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।

Image credits: Facebook

ऐश्वर्या राय का वह गुमनाम हीरो, जिसे कंगाली में टॉयलेट तक साफ़ करने पड़े

पर्दे पर होगा सबसे बड़ा धमाका, इस फिल्म के लिए साथ आए अमिताभ-रजनीकांत

शाहरुख़ खान के इस पैंतरे से फिल्म HIT कराएंगे प्रभास, जानिए पूरा प्लान

100 करोड़ के घर में रहती है ये एक्ट्रेस,एक AD के वसूलती हैं 5 करोड़ रु