Hindi

ऐश्वर्या राय का वह गुमनाम हीरो, जिसे कंगाली में टॉयलेट तक साफ़ करने पड़े

Hindi

एक सितारा, जो गुमनामी में खोया

फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा सितारा, जो 90 के दशक में आया और 2015 तक जिसने फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। लेकिन वह पॉपुलर सितारा आज गुमनामी में जी रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

आखिर कौन है यह सितारा

हम जिस सितारे की बात कर रहे हैं, उनका नाम है अब्बास। वे तमिल सिनेमा के पॉपुलर एक्टर रहे हैं और बीते 8 साल से लाइमलाइट से दूर न्यूजीलैंड में रह रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

अब्बास पहले मॉडल बने

बताया जाता है कि 1975 में जन्मे अब्बास ने उस वक्त अपना मॉडलिंग करियर शुरू कर दिया था, जब वे अपनी टीनएज में ही थे।

Image credits: Facebook
Hindi

1996 में अब्बास की पहली फिल्म आई

अब्बास की पहली फिल्म 'Kadhal Desam' 1996 में आई, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। लेकिन इसके बाद उनकी कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं।

Image credits: Facebook
Hindi

रजनीकांत, कमल हासन संग किया काम

अब्बास ने रजनीकांत स्टारर 'पदयप्पा' में विलेन के तौर पर काम किया। उन्हें कमल हासन स्टारर 'हे राम' में सपोर्टिंग रोल में देखा गया।

Image credits: Facebook
Hindi

ऐश्वर्या राय, तब्बू संग दिखे अब्बास

अब्बास ने ऐश्वर्या राय, तब्बू, अजीत और ममूटी स्टारर 'Kandukondain Kandukondain' में अहम भूमिका निभाई और 2000 की यह फिल्म उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

Image credits: Facebook
Hindi

2002 के बाद अब्बास का पतन शुरू हुआ

बताया जाता है कि साल 2002 के बाद अब्बास का करियर ढलान पर आ गया। तमिल फिल्मों में वे सपोर्टिंग रोल तक सीमित हो गए। बिपाशा बसु के साथ एक हिंदी फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

Image credits: Facebook
Hindi

2014 में अब्बास का एक्टिंग से मोह भंग हुआ

कथिततौर पर 2014 में अब्बास टीवी पर आए। लेकिन उन्हें लगा कि एक्टिंग से उनका मन उचट गया है तो वे अपने इस करियर को छोड़ न्यूजीलैंड चले गए।

Image credits: Facebook
Hindi

न्यूजीलैंड में दिवालिया हुए अब्बास

बताया जाता है कि न्यूजीलैंड में अब्बास ने कुछ गलत आर्थिक फैसले लिए, जिसने उन्हें दिवालिया कर दिया। कहा जाता है कि यहां पैसा कमाने के लिए उन्हें छोटे-मोटे काम करने पड़े।

Image credits: Facebook
Hindi

अब्बास को टॉयलेट तक साफ़ करने पड़े

बताया जाता है कि न्यूजीलैंड में अब्बास ने पैसे कमाने के लिए मैकेनिक का काम किया, टैक्सी चलाई। यहां तक कि टॉयलेट की सफाई तक की। हालांकि, अब वे मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

अब्बास के 'बिग बॉस' में आने की थी चर्चा

ऐसी चर्चा थी कि 48 साल के अब्बास 'बिग बॉस तमिल' के 7वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। शो 1 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। लेकिन अब्बास इसका हिस्सा नहीं बने।

Image credits: Facebook

पर्दे पर होगा सबसे बड़ा धमाका, इस फिल्म के लिए साथ आए अमिताभ-रजनीकांत

शाहरुख़ खान के इस पैंतरे से फिल्म HIT कराएंगे प्रभास, जानिए पूरा प्लान

100 करोड़ के घर में रहती है ये एक्ट्रेस,एक AD के वसूलती हैं 5 करोड़ रु

लकवा मारा तो एक्टिंग छोड़ी, अब यह हीरो है 3300 Cr की कंपनी का मालिक