Hindi

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में भी बजा RRR का डंका, 6 कैटेगरी में बनी विजेता

Hindi

डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR 6 कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीती।

Image credits: Facebook
Hindi

नेशनल अवॉर्ड का बेस्ट पॉपुलर फिल्म का खिताब 'RRR' ने अपने नाम किया।

Image credits: Facebook
Hindi

'कुमुरण भीमुडो' गाने के लिए काल भैरव को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला।

Image credits: Facebook
Hindi

बेस्ट एक्शन डायरेक्टर/स्टंट कोरियोग्राफर RRR के किंग सोलोमन चुने गए।

Image credits: Facebook
Hindi

नेशनल अवॉर्ड की बेस्ट सिनेमैटोग्राफी RRR के प्रेम रक्षित के नाम रही।

Image credits: Facebook
Hindi

एमएम कीरवानी बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर रहे।

Image credits: Facebook
Hindi

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स का अवॉर्ड 'RRR' के वी. श्रीनिवास मोहन को मिला।

Image credits: Facebook

भारत के 4 फुटिया एक्टर ने कमाई में रजनीकांत, शाहरुख को छोड़ा पीछे !

300 Cr का बजट, लीड रोल में सुपरस्टार, तब भी सबसे बड़ी Flop रही ये मूवी

कौन है देश का सबसे महंगा हीरो जो लगातार 25 HIT दे बना सुपरस्टार

देश का सबसे अमीर कॉमेडियन, दौलत इतनी कि बन जाए जवान-Tiger 3 जैसी मूवीज