रजनीकांत की 'जेलर' ने भारत में वीएएंड के पहले ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसका डायरेक्शन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है ।
रजनीकांत की जेलर ने ग्लोबली 375 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है । वहीं इस वीकएंड ये आंकड़ा 450 से 500 करोड़ तक पहुंच सकता है।
17 अगस्त को भारत में जेलर का आठ दिन का कुल कलेक्शन 32.70 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ 235.65 करोड़ रुपये रहा है।
'गदर 2' और 'ओएमजी 2' से टफ कॉम्पिटिशन के बावजूद फिल्म ने 9वें दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई की है ।
तमिल बेल्ट में फिल्म जेलर की कुल ऑक्यूपेंसी 34.53% थी। रजनीकांत स्टारर फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 244.85 करोड़ रुपये हो गया है । अभी एक्चुअल आंकड़े आना बाकि है।
जेलर फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमल हासन की 'विक्रम' को पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की दौड़ में शुमार हो गई है।
ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात के बाजारों में मंदी के बावजूद 'जेलर' यहां बेहतरीन परफॉरमेंस दे रही है।
'जेलर' फिल्म में रजनीकांत, विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और तमन्नाह लीड कैरेक्टर में हैं। फिल्म में शिवा राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ कैमियो रोल में नजर आए।
नेल्सन दिलीपकुमार ने इसे लिखा और डायरेक्शन किया है । सन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है।