Hindi

रजनीकांत की 'Jailer' ने काटा बवाल, 9 वें दिन की इतनी कमाई

Hindi

'जेलर' की बंपर कमाई जारी

रजनीकांत की 'जेलर' ने भारत में वीएएंड के पहले ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 

Image credits: instagram
Hindi

रजनीकांत की फिलम के लिए दर्शकों में जुनून

रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसका डायरेक्शन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है ।

Image credits: instagram
Hindi

जेलर को वर्ल्ड वाइड मिल रहे दर्शक

रजनीकांत की जेलर ने ग्लोबली 375 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है । वहीं इस वीकएंड ये आंकड़ा 450 से 500 करोड़ तक पहुंच सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

जेलर का 8 दिन का कुल कलेक्शन

17 अगस्त को भारत में जेलर का आठ दिन का कुल कलेक्शन 32.70 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ 235.65 करोड़ रुपये रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

जेलर की 9वें दिन हुई बंपर कमाई

'गदर 2' और 'ओएमजी 2' से टफ कॉम्पिटिशन के बावजूद फिल्म ने 9वें दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई की है ।

Image credits: Facebook
Hindi

ढाई सौ करोड़ के नजदीक पहुंची जेलर

तमिल बेल्ट में फिल्म जेलर की कुल ऑक्यूपेंसी 34.53% थी। रजनीकांत स्टारर फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 244.85 करोड़ रुपये हो गया है । अभी एक्चुअल आंकड़े आना बाकि है।

Image credits: Facebook
Hindi

साउथ स्टेट में कर रही बंपर कमाई

जेलर फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमल हासन की 'विक्रम' को पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की दौड़ में शुमार हो गई है।

Image credits: Facebook
Hindi

मंदी के बावजूद जेलर की नहीं रुकी कमाई

ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात के बाजारों में मंदी के बावजूद 'जेलर' यहां बेहतरीन परफॉरमेंस दे रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

'जेलर की स्टार कास्ट

'जेलर' फिल्म में रजनीकांत, विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और तमन्नाह लीड कैरेक्टर में हैं। फिल्म में शिवा राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ कैमियो रोल में नजर आए।

Image credits: Facebook
Hindi

जेलर की म्यूजिक हुआ हिट

नेल्सन दिलीपकुमार ने इसे लिखा और डायरेक्शन किया है । सन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है।

Image credits: Facebook

10 सबसे कमाऊ तमिल मूवीज, रजनीकांत TOP पर, जेलर इस नंबर पर

'ग़दर 2', 'OMG 2' भारी रजनीकांत की 'जेलर', 3 दिन में कमा लिए इतने करोड़

रजनीकांत की Jailer का धमाका, क्या 1st डे तोड़गी SRK की पठान का रिकॉर्ड

Jailer देखने से पहले नजर डाले रजनीकांत की सबसे कमाऊ 8 फिल्मों पर