रजनीकांत की Jailer का धमाका, क्या 1st डे तोड़गी SRK की पठान का रिकॉर्ड
Hindi

रजनीकांत की Jailer का धमाका, क्या 1st डे तोड़गी SRK की पठान का रिकॉर्ड

रजनीकांत की दो साल बाद हुई वापसी
Hindi

रजनीकांत की दो साल बाद हुई वापसी

नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन वाली इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार रजनीकांत दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
'जेलर' देखने जुटी भीड़
Hindi

'जेलर' देखने जुटी भीड़

जेलर देखन के लिए 10 अगस्त की सुबह से थिएटर के बाहर लंबी - लंबी कतारें देखने को मिली । कई फैंस ने जमकर आतिशबाजी करते हुए सिनेमाघरों के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ डांस भी किया ।

Image credits: instagram
जेलर पहले दिन करेगी इतनी कमाई
Hindi

जेलर पहले दिन करेगी इतनी कमाई

'जेलर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त होने की उम्मीद है, Sacnilk के मुताबिक, यह फिल्म भारत में अपने ओपनिंग डे पर 60 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है ।

Image credits: instagram
Hindi

जेलर की ज़बरदस्त ओपनिंग की उम्मीद

ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक 'जेलर' तमिल इंडस्ट्री में सबसे बड़ी ओपनिंग साबित होगी । मार्केट स्पेशलिस्ट के मुताबिक साउथ के दर्शक 'गदर 2' और 'OMG 2' के बजाय 'जेलर' देखना पसंद करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ में रजनीकांत का ज़बरदस्त क्रेज

एक्सपर्ट Ramesh Bala के मुताबिक 'जेलर' के लिए  साउथ में  ज़बरदस्त क्रेज हैं। ये मूवी हिंदी बेल्ट से कहीं बेहतर तमिल और तेलुगू में राज्यों में बेहतरीन परफॉरमेंस देगी।

Image credits: instagram
Hindi

हिंदी बेल्ट में 'गदर' 2 और 'ओएमजी 2' का इंतज़ार

देश के उत्तर, महाराष्ट्र इलाकों में 'गदर' 2 और 'ओएमजी 2' ( Gadar '2 and 'OMG 2) के लिए दर्शक उतावले हो रहे है। हालांकि साउथ में बस रजनीकांत की डिमांड दिखाई दे रही है।

Image credits: instagram
Hindi

'जेलर' की स्टार कास्ट

फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार भी कैमियो निभा रहे हैं। जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्नाह, विनायकन और कई अन्य कलाकार कलाकारों का हिस्सा हैं।

Image credits: our own
Hindi

'जेलर' का म्यूजिक हुआ सुपरहिट

'जेलर' में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक  दिया है। 'कावला' और 'हुकुम' दो गाने हैं जो चार्टबस्टर बन गए हैं । 

Image credits: instagram
Hindi

पठान का पछाड़ सकती है जेलर

  शाहरुख खान की पठान ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ की कमाई की थी, वहीं जेलर  पहले दिन 60 करोड़  की कमाई करके  इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।  

Image credits: Instagram

Jailer देखने से पहले नजर डाले रजनीकांत की सबसे कमाऊ 8 फिल्मों पर

शादी को तैयार 34 साल के विजय देवरकोंडा, खुद बताया कब तक बसा लेंगे घर?

Jailer : रजनीकांत की Fees सुन खुला रह जाएगा मुंह, जानें बाकियों की रकम

इतने आलीशान बंगले में रहते हैं महेश बाबू, पास है 256 Cr की प्रॉपर्टी