Hindi

शादी को तैयार 34 साल के विजय देवरकोंडा, खुद बताया कब तक बसा लेंगे घर?

Hindi

साउथ सिनेमा के मोस्ट एलिजिबल बैचलर

34 साल के विजय देवरकोंडा साउथ इंडियन सिनेमा के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में शामिल हैं। उनके फैन्स जल्दी से जल्दी उन्हें शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कब शादी करेंगे विजय देवरकोंडा?

यह सवाल सबके जेहन में है कि विजय देवरकोंडा शादी के बंधन में कब बंधेंगे। बुधवार (9 अगस्त) को उनकी फिल्म 'कुशी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी यह सवाल सामने आया।

Image credits: Facebook
Hindi

विजय देवरकोंडा शादी के सवाल पर यह बोले

शादी के सवाल पर विजय देवरकोंडा ने कहा, "मैं जल्दी से जल्दी करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह नजदीक ही है। मुझे इसके बारे में बात करके मजा आ रहा है।"

Image credits: Facebook
Hindi

विजय देवरकोंडा को है लड़की की तलाश

बकौल विजय देवरकोंडा, "मुझे इसके बारे में बात करना पसंद है। यह ऐसा चैप्टर है, जिसे हर किसी को अनुभव करना होगा। 2-3 साल में शादी हो सकती है। अभी लड़की की तलाश चल रही है।"

Image credits: Facebook
Hindi

रिलेशनशिप के इम्पोर्टेंस पर बोले विजय

विजय ने रिश्ते के महत्त्व के बारे में बताते हुए कहा, "जिंदगी के उतार-चढ़ाव, बदलाओं के बीच समझ बनाए रखना। मुझे लगता हुई कि यह हर चीज में साथ खड़े होने की साझेदारी है।

Image credits: Facebook
Hindi

1 सितम्बर को रिलीज होगी 'कुशी'

बात विजय की फिल्म 'कुशी' की करें तो यह शिवा निर्वाणा के निर्देशन में बनी फिल्म है, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु, सचिन खेड़ेकर, जयराम, मुरली शर्मा, लक्ष्मी और रोहिणी की भी अहम भूमिका है।

Image credits: Facebook

Jailer : रजनीकांत की Fees सुन खुला रह जाएगा मुंह, जानें बाकियों की रकम

इतने आलीशान बंगले में रहते हैं महेश बाबू, पास है 256 Cr की प्रॉपर्टी

इन 10 साउथ स्टार्स ने की सबसे ज्यादा रीमेक फ़िल्में, एक तो 60+ में दिखा

हिंदी में बन रहीं साउथ की ये 7 हिट फ़िल्में, एक में सनी देओल भी दिखेंगे