24 फरवरी, 1948 को कर्नाटक में जयराम और वेदावल्ली (संध्या) के घर जे जयललिता का जन्म हुआ था । पिता के छोड़ने के बाद जयकुमार और जयललिता को उनकी मां सिंगल पेरेंट थी।
जे जयललिता ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में 140 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था । साउथ के लोग उन्हें दीवानगी की हद से ज्यादा पसंद करते थे।
फिल्मों ही नहीं पॉलिटक्स में सुप्रीमो बनकर उभरी जयललिता पॉलिटिक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहीं हैं। खासकर तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम.जी.रामचंद्रन के साथ उनका लंबा अफेयर चला था।
जब एमजीआर जब एक्टर थे, तब उन्होंने जयललिता के साथ 28 हिट फिल्में दीं, इसका बाद वे जब पॉलिटिक्स स्टार बने तो उन्होंने जयललिता के लिए राजनीति में जगह बनाई ।
जयललिता साउथ की सुपरस्टार थीं, 1991 से 2016 के बीच लगातार 6 बार और चौदह सालों तक वे तमिलनाडु की सीएम बनी।
1982 में, जब एमजीआर सीएम थे, जयललिता अन्नाद्रमुक में शामिल हो गईं थीं। इसके बाद उनका कद पार्टी में बढ़ता चला गया था।
जयललिता ने पॉलिटिक्स में एंट्री के बाद शादीशुदा एमजीआर से शादी करने की इच्छा जताई थी ।
एमजीआर जयललिता से 31 साल बड़े थे और पहले से ही शादीशुदा थे। हालांकि एक्ट्रेस को इससे कोई दिक्कत नहीं थी। वे अपनी मोहब्बत को मुकाम तक पहुंचना चाहती थीं।
एमजीआर और जयललिता के बीच काफी लंबा अफेयर चला था। हालांकि वे कभी एक्ट्रेस को अपनी पत्नी का दर्जा नहीं दे पाए थे।
दिसंबर 2016 में 68 साल की उम्र में जयललिता की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई । इसके बाद उनके कई फैंस ने सुसाइड कर लिया था ।