Hindi

CM से की मोहब्बत, फिल्म इंडस्ट्री के बाद पॉलिटिक्स में बनी सुपरस्टार

Hindi

जयललिता ने किया टफ स्ट्रगल

24 फरवरी, 1948 को कर्नाटक में जयराम और वेदावल्ली (संध्या) के घर जे जयललिता का जन्म हुआ था । पिता के छोड़ने के बाद जयकुमार और जयललिता को उनकी मां सिंगल पेरेंट थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कई लैंग्वेज की फिल्मों में किया काम

जे जयललिता ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में 140 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था । साउथ के लोग उन्हें दीवानगी की हद से ज्यादा पसंद करते थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

एम.जी.रामचंद्रन से चला अफेयर

फिल्मों ही नहीं पॉलिटक्स में सुप्रीमो बनकर उभरी जयललिता पॉलिटिक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहीं हैं। खासकर तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम.जी.रामचंद्रन के साथ उनका लंबा अफेयर चला था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

फिल्मों, राजनीति में बने जयललिता का गॉडफादर

जब एमजीआर जब एक्टर थे, तब उन्होंने जयललिता के साथ 28 हिट फिल्में दीं, इसका बाद वे जब पॉलिटिक्स स्टार बने तो उन्होंने जयललिता के लिए राजनीति में जगह बनाई ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कई बार सीएम बनीं जयललिता

जयललिता साउथ की सुपरस्टार थीं, 1991 से 2016 के बीच लगातार 6 बार और चौदह सालों तक वे तमिलनाडु की सीएम बनी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जयललिता का पार्टी में बढ़ा कद

1982 में, जब एमजीआर सीएम थे, जयललिता अन्नाद्रमुक में शामिल हो गईं थीं। इसके बाद उनका कद पार्टी में बढ़ता चला गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

एमजीआर पर फिदा हुईं थी जयललिता

जयललिता ने पॉलिटिक्स में एंट्री के बाद शादीशुदा एमजीआर से शादी करने की इच्छा जताई थी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

एक्ट्रेस की हुई मोहब्बत हुई नाकाम

एमजीआर जयललिता से 31 साल बड़े थे और पहले से ही शादीशुदा थे। हालांकि एक्ट्रेस को इससे कोई दिक्कत नहीं थी। वे अपनी मोहब्बत को मुकाम तक पहुंचना चाहती थीं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

एमजीआर नहीं कर पाए जयललिता से शादी

एमजीआर और जयललिता के बीच काफी लंबा अफेयर चला था। हालांकि वे कभी एक्ट्रेस को अपनी पत्नी का दर्जा नहीं दे पाए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जयललिता की मौत पर कोहराम

दिसंबर 2016 में 68 साल की उम्र में जयललिता की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई । इसके बाद उनके कई फैंस ने सुसाइड कर लिया था ।

Image credits: SOCIAL MEDIA

Samantha ने Bikini में दिखाया कर्वी फिगर, कभी नहीं देखा होगा ये अंदाज़

फिर मां बनने को तैयार सुपरस्टार की पत्नी, 8 माह पहले दिया बेटी को जन्म

बुरी खबर, फिर पोस्टपोन हुई 600CR की प्रभास की Kalki 2898 AD, जानें वजह

सुपरस्टार और पत्नी को इस हाल में देख हैरान हुए लोग, वायरल हो रहीं Pics