फिर मां बनने को तैयार सुपरस्टार की पत्नी, 8 माह पहले दिया बेटी को जन्म
South Cinema Feb 22 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
दूसरे बेबी के लिए तैयार राम चरण की पत्नी उपासना
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने एक बातचीत में कहा कि वे राउंड 2 और जल्दी ही दूसरा बच्चा पैदा करने के लिए तैयार हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
महिलाओं की हेल्थ पर बोल रही थीं उपासना कोनिडेला
हैदराबाद में इवेंट के दौरान आईड्रीम मीडिया से बातचीत में उपासना ने कहा कि महिलाओं की हेल्थ मायने रखती है। वे कहती हैं, "अगर हम अपना ध्यान नहीं रखेंगे तो कोई नहीं रखेगा।"
Image credits: Facebook
Hindi
'महिलाएं अपनी जिंदगी के बारे में चुनाव कर सकती हैं'
बकौल उपासना, "मुझे वाकई लगता है कि अगर सॉल्युशन है तो महिलाओं को भुगतना नहीं पड़ेगा। महिलाएं जब चाहें, तब अपनी जिंदगी में जो चाहिए, वह चुन सकती हैं।"
Image credits: Facebook
Hindi
उपासना कोनिडेला ने की 34 की उम्र में मां बनने पर बात
बकौल उपासना, "मैंने देरी से बच्चा पैदा करना चुना। मुझे अफ़सोस नहीं। यह मेरी पसंद थी। यह मुझे करना था और जब भी मेरा डॉक्टर कहे, मैं राउंड 2 के लिए तैयार हूं। मेरी सेहत, मेरी मर्जी।"
Image credits: Facebook
Hindi
8 महीने पहले मां बनीं उपासना कोनिडेला
उपासना कोनिडेला 8 महीने पहले बेटी की मां बनी हैं। उनकी डिलीवरी 20 जून 2023 को हुई थी। राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा है।
Image credits: Facebook
Hindi
शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बने राम चरण-उपासना
राम चरण और उपासना को पहले बच्चे के पैरेंट्स शादी के 11 साल बाद बने। उनकी शादी 14 जून 2012 को हैदराबाद के टेम्पल ट्री फार्म हाउस पर हुई थी।