Hindi

फिर मां बनने को तैयार सुपरस्टार की पत्नी, 8 माह पहले दिया बेटी को जन्म

Hindi

दूसरे बेबी के लिए तैयार राम चरण की पत्नी उपासना

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने एक बातचीत में कहा कि वे राउंड 2 और जल्दी ही दूसरा बच्चा पैदा करने के लिए तैयार हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

महिलाओं की हेल्थ पर बोल रही थीं उपासना कोनिडेला

हैदराबाद में इवेंट के दौरान आईड्रीम मीडिया से बातचीत में उपासना ने कहा कि महिलाओं की हेल्थ मायने रखती है। वे कहती हैं, "अगर हम अपना ध्यान नहीं रखेंगे तो कोई नहीं रखेगा।"

Image credits: Facebook
Hindi

'महिलाएं अपनी जिंदगी के बारे में चुनाव कर सकती हैं'

बकौल उपासना, "मुझे वाकई लगता है कि अगर सॉल्युशन है तो महिलाओं को भुगतना नहीं पड़ेगा। महिलाएं जब चाहें, तब अपनी जिंदगी में जो चाहिए, वह चुन सकती हैं।"

Image credits: Facebook
Hindi

उपासना कोनिडेला ने की 34 की उम्र में मां बनने पर बात

बकौल उपासना, "मैंने देरी से बच्चा पैदा करना चुना। मुझे अफ़सोस नहीं। यह मेरी पसंद थी। यह मुझे करना था और जब भी मेरा डॉक्टर कहे, मैं राउंड 2 के लिए तैयार हूं। मेरी सेहत, मेरी मर्जी।"

Image credits: Facebook
Hindi

8 महीने पहले मां बनीं उपासना कोनिडेला

उपासना कोनिडेला 8 महीने पहले बेटी की मां बनी हैं। उनकी डिलीवरी 20 जून 2023 को हुई थी। राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा है।

Image credits: Facebook
Hindi

शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बने राम चरण-उपासना

राम चरण और उपासना को पहले बच्चे के पैरेंट्स शादी के 11 साल बाद बने। उनकी शादी 14 जून 2012 को हैदराबाद के टेम्पल ट्री फार्म हाउस पर हुई थी।

Image credits: Facebook

बुरी खबर, फिर पोस्टपोन हुई 600CR की प्रभास की Kalki 2898 AD, जानें वजह

सुपरस्टार और पत्नी को इस हाल में देख हैरान हुए लोग, वायरल हो रहीं Pics

साउथ की 8 फिल्मों के खूंखार विलेन फोड़ेंगे BO, 3 में बॉलीवुड स्टार भी

यह बॉलीवुड स्टार बनने वाला था 'बाहुबली' का कटप्पा, जानिए क्यों चूक गया