Hindi

यह बॉलीवुड स्टार बनने वाला था 'बाहुबली' का कटप्पा, जानिए क्यों चूक गया

Hindi

'बाहुबली' फ्रेंचाइजी का सबसे पॉपुलर किरदार

'बाहुबली' फ्रेंचाइजी का सबसे पॉपुलर किरदार कटप्पा था। पहले पार्ट से ही इस किरदार ने दर्शकों के दिल में खास जगह छोड़ी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

किसने निभाया था कटप्पा का रोल?

'बाहुबली' फ्रेंचाइजी में कटप्पा का रोल तमिल स्टार सत्यराज ने किया था। पहले पार्ट में जब कटप्पा ने बाहुबली को मारा तो सबकी जुबान पर ये सवाल था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

Image credits: Social Media
Hindi

सत्यराज नहीं थे कटप्पा के रोल के लिए पहली पसंद

कटप्पा के रोल के लिए सत्यराज पहली पसंद नहीं थे। इसका खुलासा डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता और फिल्म की कहानी लिखने वाले वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौन था कटप्पा के लिए पहली पसंद?

वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कटप्पा का किरदार संजय दत्त को ध्यान में रखकर लिखा गया था। सत्यराज इस मामले में दूसरी पसंद थे।

Image credits: Social Media
Hindi

संजय दत्त क्यों नहीं बन पाए कटप्पा?

वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने 2020 में रेडिफ से बातचीत में कहा था, "कटप्पा के लिए हमारे ध्यान में संजय दत्त थे। लेकिन उनके जेल में होने से यह मुश्किल था। अगला ऑप्शन सत्यराज थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

संजय दत्त की अपकमिंग फ़िल्में

संजय दत्त को पिछली बार थालापति विजय स्टारर तमिल फिल्म 'Leo' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'डबल स्मार्ट', 'केडी : द डेविल', 'वेलकम टू द जंगल', हेरा फेरी 3' शामिल हैं।

Image credits: Social Media

चौंका देगी रश्मिका मंदाना की मौत को मात देने वाली खौफनाक कहानी

डेब्यू मूवी डिजास्टर, 1000 करोड़ की दी मूवी, अब शादी के हैं चर्चे

क्या होगा महेश बाबू की सबसे महंगी 1000Cr की फिल्म का नाम, हुआ खुलासा

100 CR की दी फिल्म, डायरेक्टर की बनी पहली पसंद, अचानक छोड़ी इंडस्ट्री