100 CR की दी फिल्म, डायरेक्टर की बनी पहली पसंद, अचानक छोड़ी इंडस्ट्री
South Cinema Feb 15 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Facebook
Hindi
Asin ने टॉप एक्टर के साथ किया काम
बॉलीवुड में भी असिन अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।
Image credits: Google
Hindi
गजनी ने बनाया असिन को स्टार
टेलेंटेड असिन गजनी के सुपरहिट होने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर की पहली पसंद बन गई थीं।
Image credits: Facebook
Hindi
शादी के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को कहा गुडबाय
असिन ने शादी करके एंटरनेमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था । वे अपनी फैमिली पर फोकस कर रही हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
गजनी ने किया 100 करोड़ का बिजनेस
असिन थोट्टूमकल ( Asin Thottumkal) ने 2008 में आमिर खान के साथ 'गजनी' (2008) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
गजनी ने की 100 करोड़ से अधिक की कमाई
गजनी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी।
Image credits: instagram
Hindi
असिन ने जीते तीन फिल्म फेयर अवार्ड
असिन ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री किया था । वे ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं। एक्ट्रेस को तीन फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं।
Image credits: our own
Hindi
असिन की डेब्यू मूवी
असिन ने 2001 में 15 साल की उम्र में सत्यन एंथिक्कड ( Sathyan Anthikkad) की मलयालम फिल्म 'Narendran Makan Jayakanthan Vaka से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग की शुरुआत की थी।
Image credits: our own
Hindi
शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग
असिन साल 2012 में अक्षय कुमार के साथ 'खिलाड़ी 786' में नजर आईं थीं । साल 2015 की फिल्म 'ऑल इज़ वेल' में वे नज़र आईं थीं ।