Hindi

कौन सी है वो फिल्म जिसमें KGF स्टार की एंट्री हुई, बढ़ गया 10 गुना बजट

Hindi

लो बजट फिल्म HanuMan का गदर

2024 की एकमात्र लो बजट फिल्म हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। फिल्म में साउथ एक्टर तेज सज्जा लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

HanuMan का कलेक्शन

तेज सज्जा की फिल्म हनुमान की रिलीज को महीनेभर से ज्यादा हो गया है और फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिसपर 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। वहीं, ग्लोबल लेवल पर फिल्म 300 करोड़ पार कर चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

HanuMan का बजट

तेज सज्जा के फिल्म HanuMan के बजट की बात करें तो डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने फिल्म को महज 25 करोड़ के बजट में तैयार किया था। इसके प्रोड्यूसर निरंजन रेड्डी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

HanuMan का सीक्वल

HanuMan के सुपरहिट होते ही मेकर्स ने इसके सीक्वल की घोषणा की, जिसका टाइटल जय हनुमान रखा गया है। आपको बता दें कि HanuMan का क्रेज अभी भी लोगों में बना हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

HanuMan के सीक्वल में KGF स्टार

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो HanuMan के सीक्वल में KGF स्टार यश की एंट्री हुई है। कहा जा रहा है कि वे फिल्म में हनुमान का रोल प्ले करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बजट की फिल्म जय हनुमान

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर की मानें तो जय हनुमान में सुपरस्टार्स नजर आएंगे, इसलिए इसका बजट पहली फिल्म के मुकाबले 10 गुना बढ़ गया है। सीक्वल में यश हनुमान के रोल में दिख सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

20 कहानियां लाएंगे प्रशांत वर्मा

हनुमान फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमेटिक यूनिवर्स का पहला पार्ट है। इस फ्रैंचाइज के तहत 20 कहानियों को लाने का प्लान है। इस यूनिवर्स की दूसरी फिल्म अधीरा है।

Image credits: instagram
Hindi

रामायण में रावण बन रहे यश

आपको बता दें कि सुपरस्टार यश डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण का रोल प्ले कर रहे हैं। इस रोल के लिए यश ने 150 करोड़ फीस चार्ज की है।

Image credits: instagram
Hindi

यश की अपकमिंग फिल्में

केजीएफ से सुपरस्टार बने यश की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इसमें रामायण और जय हनुमान के अलावा टॉक्सिक है। टॉक्सिक का टीजर हाल ही में उन्होंने शेयर किया था।

Image credits: instagram

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं साउथ की 7 टॉप एक्ट्रेस, पहचान पाना भी मुश्किल

Sreeleela बनी नई सनसनी, Guntur Kaaram के लिए वसूली इतनी फीस

सबसे महंगे हैं ये 8 कन्नड़ STARS, 1 की FEES उड़ा देगी दिमाग का फ्यूज

बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सलाम' ने की ऐसी शुरुआत, जानें फिल्म HIT या Flop