गुंटूर करम में श्रीलीला से पूरे देश में सनसनी बन गई हैं। जब से ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हुई है, तब से एक्ट्रेस की सर्चिंग बढ़ गई है।
गुंटूर करम की रिलीज़ के बाद श्रीलीला की टॉलीवुड में डिमांड बढ गई है । बड़े फिल्म मेकर उन्हें बड़े प्रोजेक्ट के लिए कॉन्टेक्ट कर रहे हैं।
श्रीलीला को गुंटूर करम के कुर्ची मदाथपेट्टी गाने में उनकी ज़बरदस्त परफॉरमेंस और खूबसूरती ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।
श्रीलीला ने गुंटूर करम के लिए फील में भारी इजाफा किया है। यह रकम 4 करोड़ बताई जा रही है।
गुंटूर करम से पहले श्रीलीला भगवंत केसरी में नज़र आई थीं। नंदमुरी बालकृष्ण की इस मूवी के लिए एक्ट्रेस को 1.50 करोड़ चार्ज किए थे।
श्रीलीला एक बार फिर अपनी फीस बढ़ा सकती हैं। दरअसल गुंटूर करम की ओटीटी रिलीज़ के बाद एक्ट्रेस फैंस में ज़बरदस्त इजाफा हुआ है।
रिपोर्टस के मुताबिक श्रीलीला को प्रभास के अपोजिट एक अनाम रोमांटिक फिल्म के लिए साइन किया गया है। इसका डायरेक्शन हनु राघवपुडी करेंगे।
सबसे महंगे हैं ये 8 कन्नड़ STARS, 1 की FEES उड़ा देगी दिमाग का फ्यूज
बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सलाम' ने की ऐसी शुरुआत, जानें फिल्म HIT या Flop
क्या आपने देखी रजनीकांत की 8 धांसू मूवीज, 1 ने फोड़ दिया था बॉक्स ऑफिस
7 बार इस सुपरस्टार ने कैमियो कर BO पर लूटी महफिल, 1 के लिए वसूले 40 CR