Hindi

Sreeleela बनी नई सनसनी, Guntur Kaaram के लिए वसूली इतनी फीस

Hindi

देश की नई सेंसेशन बनी श्रीलीला

गुंटूर करम में श्रीलीला से पूरे देश में सनसनी बन गई हैं। जब से ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हुई है, तब से एक्ट्रेस की सर्चिंग बढ़ गई है।

Image credits: our own
Hindi

श्रीलीला को मिल रहे बड़ेऑफर

गुंटूर करम की रिलीज़ के बाद श्रीलीला की टॉलीवुड में डिमांड बढ गई है । बड़े फिल्म मेकर उन्हें बड़े प्रोजेक्ट के लिए कॉन्टेक्ट कर रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

गुटूर करम के आयटम सॉन्ग में दी ज़बरदस्त परफॉरमेंस

श्रीलीला को गुंटूर करम के कुर्ची मदाथपेट्टी गाने में उनकी ज़बरदस्त परफॉरमेंस और खूबसूरती ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।

Image credits: our own
Hindi

श्रीलीला ने गुंटूर करम के लिए वसूली इतनी फीस

श्रीलीला ने गुंटूर करम के लिए फील में भारी इजाफा किया है। यह रकम 4 करोड़ बताई जा रही है।

Image credits: our own
Hindi

भगवंत केसरी के लिए मिली थी महज इतनी फीस

गुंटूर करम से पहले श्रीलीला भगवंत केसरी में नज़र आई थीं। नंदमुरी बालकृष्ण की इस मूवी के लिए एक्ट्रेस को 1.50 करोड़ चार्ज किए थे।

Image credits: our own
Hindi

डिमांड बढ़ते ही श्रीलीला बढ़ सकती है फीस

श्रीलीला एक बार फिर अपनी फीस बढ़ा सकती हैं। दरअसल गुंटूर करम की ओटीटी रिलीज़ के बाद एक्ट्रेस फैंस में ज़बरदस्त इजाफा हुआ है।

Image credits: our own
Hindi

श्रीलीला का अपकमिंग प्रोजेक्ट

रिपोर्टस के मुताबिक श्रीलीला को प्रभास के अपोजिट एक अनाम रोमांटिक फिल्म के लिए साइन किया गया है। इसका डायरेक्शन हनु राघवपुडी करेंगे।

Image credits: our own

सबसे महंगे हैं ये 8 कन्नड़ STARS, 1 की FEES उड़ा देगी दिमाग का फ्यूज

बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सलाम' ने की ऐसी शुरुआत, जानें फिल्म HIT या Flop

क्या आपने देखी रजनीकांत की 8 धांसू मूवीज, 1 ने फोड़ दिया था बॉक्स ऑफिस

7 बार इस सुपरस्टार ने कैमियो कर BO पर लूटी महफिल, 1 के लिए वसूले 40 CR