मलयालम फिल्मों के पॉपुलर फिल्ममेकर प्रकाश कोलेरी नहीं रहे। उनका निधन हो गया है। केरल के वायनाड में उन्होंने अंतिम सांस ली।
रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर प्रकाश कोलेरी की लाश मंगलवार यानी 13 फ़रवरी 2024 को केरल के वायनाड स्थित उनके घर से बरामद हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रकाश कोलेरी घर में अकेले ही रहते थे। लेकिन दो दिन से उनका कोई पता नहीं चल रहा था। रिश्तेदार घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो वहां उनकी लाश मिली।
डायरेक्टर प्रकाश कोलेरी 65 साल के थे।बताया जाता है कि उन्होंने तिरुवंतपुरम के सदर्न फिल्म इंस्टीट्यूट से वैकल्पिक विषय के रूप में एक्टिंग की पढ़ाई की थी।
बतौर डायरेक्टर प्रकाश कोलेरी की पहली फिल्म 'Mizhiyithalil Kanneerumayi' थी। मुरली और आशा जयराम स्टारर यह फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी।
प्रकाश कोलेरी की चर्चित फिल्मों में 1993 में आई 'Avan Ananthapadmanabhan' और 1999 में आई 'Varum Varathirikkilla' शामिल हैं।
1999 में 'Varum Varathirikkilla' के बाद प्रकाश कोलेरी ने काम से ब्रेक ले लिया था। 2013 में 'Pattupusthakam' से उन्होंने वापसी की, जो उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई।