दो दिन से लापता था यह फिल्ममेकर, दरवाजा तोड़ा तो घर में पड़ी मिली लाश
South Cinema Feb 14 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
फिल्ममेकर प्रकाश कोलेरी का निधन
मलयालम फिल्मों के पॉपुलर फिल्ममेकर प्रकाश कोलेरी नहीं रहे। उनका निधन हो गया है। केरल के वायनाड में उन्होंने अंतिम सांस ली।
Image credits: Social Media
Hindi
घर में पड़ी मिली प्रकाश कोलेरी की लाश
रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर प्रकाश कोलेरी की लाश मंगलवार यानी 13 फ़रवरी 2024 को केरल के वायनाड स्थित उनके घर से बरामद हुई।
Image credits: Social Media
Hindi
दो दिन पहले से घर के बाहर नहीं दिखे थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रकाश कोलेरी घर में अकेले ही रहते थे। लेकिन दो दिन से उनका कोई पता नहीं चल रहा था। रिश्तेदार घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो वहां उनकी लाश मिली।
Image credits: Social Media
Hindi
कितने साल के थे डायरेक्टर प्रकाश कोलेरी
डायरेक्टर प्रकाश कोलेरी 65 साल के थे।बताया जाता है कि उन्होंने तिरुवंतपुरम के सदर्न फिल्म इंस्टीट्यूट से वैकल्पिक विषय के रूप में एक्टिंग की पढ़ाई की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
1987 में आई थी प्रकाश कोलेरी की पहली फिल्म
बतौर डायरेक्टर प्रकाश कोलेरी की पहली फिल्म 'Mizhiyithalil Kanneerumayi' थी। मुरली और आशा जयराम स्टारर यह फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रकाश कोलेरी की चर्चित फ़िल्में
प्रकाश कोलेरी की चर्चित फिल्मों में 1993 में आई 'Avan Ananthapadmanabhan' और 1999 में आई 'Varum Varathirikkilla' शामिल हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रकाश कोलेरी की आखिरी फिल्म
1999 में 'Varum Varathirikkilla' के बाद प्रकाश कोलेरी ने काम से ब्रेक ले लिया था। 2013 में 'Pattupusthakam' से उन्होंने वापसी की, जो उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई।