साल 2023 में दीपिका, पादुकोण, नयनतारा और श्रीनिधि शेट्टी जैसी एक्ट्रेस की मूवी ने एक हजा़र करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
हालांकि तमन्ना भाटिया वो पहली एक्ट्रेस हैं जिनकी फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' ने एक हजार करोड़ की कमाई की है।
'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' फिल्म 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी । रिलीज के दौरान यह सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी।इसने दुनिया भर में 1,737.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।
'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' के रिलीज होने के केवल 10 दिनों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म है।
तमन्ना भाटिया की बाहुबली ने दुनिया भर में 1,737.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।
'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' का यह रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रखा । आमिर खान की 'दंगल' ने इसे ब्रेक किया था।
'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' में तमन्ना भाटिया के अलावा प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और राणा दग्गुबाती भी फिल्म का हिस्सा थे।
तमन्ना भाटिया का जन्म 1989 में मुंबई में हुआ था। उन्हेंने अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह तेलुगु, तमिल के साथ बाॉलीवुड फिल्मों में भी काम करती हैं ।
तमन्ना भाटिया ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में अभिजीत सावंत के एल्बम म्यूजिक वीडियो लफ्ज़ो में से की थी।
तमन्ना ने हिंदी फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' में लीड एक्ट्रेस तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी । उन्होंने 2006 में तेलुगु सिनेमा 'श्री' और तमिल सिनेमा 'केडी' से एंट्री की।
तमन्ना की तमिल हॉरर-कॉमेडी 'अरनमनई 4' रिलीज के लिए तैयार है। वह जॉन अब्राहम के साथ हिंदी एक्शन-ड्रामा 'वेदा' में भी नज़र आएंगी।