Hindi

डेब्यू मूवी डिजास्टर, 1000 करोड़ की दी मूवी, अब शादी के हैं चर्चे

Hindi

2023 में 1 हजार करोड़ कमाने वाली मूवी की लगी लाइन

साल 2023 में दीपिका, पादुकोण, नयनतारा और श्रीनिधि शेट्टी जैसी एक्ट्रेस की मूवी ने एक हजा़र करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

तमन्ना भाटिया की मूवी तय किया माइल स्टोन

हालांकि तमन्ना भाटिया वो पहली एक्ट्रेस हैं जिनकी फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' ने एक हजार करोड़ की कमाई की है।

Image credits: Instagram
Hindi

'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' का बजट

'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' फिल्म 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी । रिलीज के दौरान यह सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी।इसने दुनिया भर में 1,737.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।

Image credits: Social Media
Hindi

महज 10 दिनों में की एक हज़ार करोड़ की कमाई

'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' के रिलीज होने के केवल 10 दिनों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म है।

Image credits: our own
Hindi

कमाई में भी बाहुबली थी तमन्ना भाटिया की मूवी

तमन्ना भाटिया की बाहुबली ने दुनिया भर में 1,737.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।

Image credits: instagram
Hindi

दंगल ने की 2 हज़ार करोड़ से ज्यादा की कमाई

'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' का यह रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रखा । आमिर खान की 'दंगल' ने इसे ब्रेक किया था।

Image credits: @Viral
Hindi

'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन की स्टार कास्ट

'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' में तमन्ना भाटिया के अलावा प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और राणा दग्गुबाती भी फिल्म का हिस्सा थे।

Image credits: our own
Hindi

तमन्ना भाटिया का करियर

तमन्ना भाटिया का जन्म 1989 में मुंबई में हुआ था। उन्हेंने अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह तेलुगु, तमिल के साथ बाॉलीवुड फिल्मों में भी काम करती हैं ।

Image credits: Insatgram
Hindi

तमन्ना भाटिया ने म्यूजिक वीडियो से की शुरूआत

तमन्ना भाटिया ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में अभिजीत सावंत के एल्बम म्यूजिक वीडियो लफ्ज़ो में से की थी।

Image credits: our own
Hindi

तमन्ना भाटिया की डेब्यू मूवी हुई फ्लॉप

तमन्ना ने हिंदी फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' में लीड एक्ट्रेस तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी । उन्होंने 2006 में तेलुगु सिनेमा 'श्री' और तमिल सिनेमा 'केडी' से एंट्री की।

Image credits: our own
Hindi

तमन्ना भाटिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट

तमन्ना की तमिल हॉरर-कॉमेडी 'अरनमनई 4' रिलीज के लिए तैयार है। वह जॉन अब्राहम के साथ हिंदी एक्शन-ड्रामा 'वेदा' में भी नज़र आएंगी।

Image credits: our own

क्या होगा महेश बाबू की सबसे महंगी 1000Cr की फिल्म का नाम, हुआ खुलासा

100 CR की दी फिल्म, डायरेक्टर की बनी पहली पसंद, अचानक छोड़ी इंडस्ट्री

दो दिन से लापता था यह फिल्ममेकर, दरवाजा तोड़ा तो घर में पड़ी मिली लाश

कौन सी है वो फिल्म जिसमें KGF स्टार की एंट्री हुई, बढ़ गया 10 गुना बजट