Hindi

भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस,28 KG गोल्ड, 10500 साड़ी, 900 CR की संपत्ति

Hindi

जयललिता हर किरदार में हिट

तमिल फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 30 सालों तक जयललिता का जलवा दिखा। फैंस उनकी अदायगी के दीवाने थे।कम उम्र में राजनीति में एंट्री के बाद उन्होंने बेहतरीन करियर को अलविदा कह दिया था ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जयललिता की बराबरी करना हुआ मुश्किल

जयललिता साल 1965 से लेकर 1980 के बीच भारत में सबसे अधिक फीस वसूलने वाली फीमेल एक्ट्रेस थी। भारत की तमाम लीड एक्ट्रेस कभी भी जयललिता की संपत्ति की बराबरी नहीं कर पाई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जयललिता का एक्टिंग में डेब्यू

जयललिता का जन्म कर्नाटक के मांड्या में हुआ था । साल 1961 में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

फिल्म लाइन छोड़ पॉलिटिक्स की ज्वाइन

साल 1968 में जयललिता ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'इज्जत' में काम किया था । साल 1980 में जयललिता ने एक सक्सेसफुल करियर का गुडबाय कहकर पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली थी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

इनकम टैक्स की रेड

साल 1997 में चेन्नई में उनके 'Poes Garden Residence' पर इनकम टैक्स ने रेड की थी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जयललिता के पास मिला 28 किलो सोना

आयकर के छापे में जयललिता के घऱ में 10,500 साड़ियां, 750 पेयर सैंडिल, 91 महंगी वॉच, 800 केजी सिल्वर और 28 केजी गोल्ड ज्वेलरी मिली थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जयललिता के घर दूसरी बार हुई रेड

इसके बाद साल 2016 में एक और रेड में उनके घर 1250 केजी सिल्वर, 21 KG Gold मिला था ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अम्मा को महंगी गाड़ियों का शौक

जयललिता के पास 42 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली थी। उनके पास 8 लग्जरी कारें भी मिली थी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जयललिता की कुल संपत्ति

रिपोर्ट के मुताबिक जे जयललिता के पास 900 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली थी । हालांकि चुनाव आयोग को दिए शपथपत्र में 188 करोड़ की संपत्ति की जानकारी दी थी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

'अम्मा' का निधन

जयललिता 5 बार तमिलनाडू की सीएम रह चुकी थी। दिसंबर 2016 में 68 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी । उस समय वो तमिलनाडू की सीएम थी ।

Image Credits: SOCIAL MEDIA