Hindi

लंदन में घर, करोड़ों की कारें, बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं Kamal Haasan

Hindi

कमल हासन की सुपरहिट मूवी

कमल हासन ने डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म विक्रम के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक सॉलिड शुरुआत की है।

Image credits: Instagram
Hindi

कमल हासन ने बढाई फीस

कमल हासन ने चार साल के अंतराल के बाद बड़ी हिट दी है। इसके बाद उन्होंने अपनी फीस में भी इजाफा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

130 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति

2022 में, कमल हासन ने सरकार को दिए घोषणापत्र में ऐलान किया था कि उनके पास 131 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं उनके पास 17 करोड़ रुपये की कृषि भूमि भी शामिल है ।

Image credits: Instagram
Hindi

कमल हासल जीते हैं लग्जरी लाइफ

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इंडियन 2 एक्टर की नेटवर्थ 450 करोड़ से अधिक है। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन बेहद लग्जरी लाइफ जीते है ।

Image credits: instagram
Hindi

चेन्नई में अपार्टमेंट

हिंदुस्तानी एक्टर के पास चेन्नई में दो अपार्टमेंट हैं, जिनकी कुल कीमत 19.5 करोड़ रुपये है। चेन्नई में कमल हासन की संपतियों की टोटल वैल्यू 92.5 करोड़ रुपये है।

Image credits: instagram
Hindi

लंदन में घर

कमल हासन के पास यूके में आलीशान बंगला है । कमल हासन द्वारा सरकार को दी गई इंफर्मेशन में लंदन वाले घर में कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई गई है।

Image credits: social media
Hindi

कमल हासन की लग्जरी कारें

कमल हासन के पास  हमर H3 ( 80 लाख रुपये), रेंज रोवर इवोक ( 60 लाख रुपये), टोयोटा प्राडो, मित्सुबिशी पजेरो मर्सिडीज बेंज ई 220, ऑडी A8 L ( 1.19 करोड़) हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कारों की कुल कीमत

कमल हासन के पास बीएमडब्ल्यू 730एलडी और लेक्सस एलएक्स 570 कारें भी हैं।  जिनकी कुल कीमत 3.69 करोड़ रुपये है।

Image credits: Social Media

बड़ी दानवीर है ये एक्ट्रेस, ड्राइवर को गिफ्ट की थी इतनी महंगी कार

165 करोड़ की नेटवर्थ, साउथ में ये हैं बंपर कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस

डीप फेक वीडियो की शिकार रश्मिका मंदाना की देखें कुछ खूबसूरत PHOTOS

हिट मशीन हैं रश्मिका मंदाना, 7 साल में दे चुकीं 13 सुपरहिट फ़िल्में