South Cinema
कमल हासन ने डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म विक्रम के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक सॉलिड शुरुआत की है।
कमल हासन ने चार साल के अंतराल के बाद बड़ी हिट दी है। इसके बाद उन्होंने अपनी फीस में भी इजाफा किया है।
2022 में, कमल हासन ने सरकार को दिए घोषणापत्र में ऐलान किया था कि उनके पास 131 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं उनके पास 17 करोड़ रुपये की कृषि भूमि भी शामिल है ।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इंडियन 2 एक्टर की नेटवर्थ 450 करोड़ से अधिक है। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन बेहद लग्जरी लाइफ जीते है ।
हिंदुस्तानी एक्टर के पास चेन्नई में दो अपार्टमेंट हैं, जिनकी कुल कीमत 19.5 करोड़ रुपये है। चेन्नई में कमल हासन की संपतियों की टोटल वैल्यू 92.5 करोड़ रुपये है।
कमल हासन के पास यूके में आलीशान बंगला है । कमल हासन द्वारा सरकार को दी गई इंफर्मेशन में लंदन वाले घर में कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई गई है।
कमल हासन के पास हमर H3 ( 80 लाख रुपये), रेंज रोवर इवोक ( 60 लाख रुपये), टोयोटा प्राडो, मित्सुबिशी पजेरो मर्सिडीज बेंज ई 220, ऑडी A8 L ( 1.19 करोड़) हैं।
कमल हासन के पास बीएमडब्ल्यू 730एलडी और लेक्सस एलएक्स 570 कारें भी हैं। जिनकी कुल कीमत 3.69 करोड़ रुपये है।