लंदन में घर, करोड़ों की कारें, बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं Kamal Haasan
South Cinema Nov 07 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
कमल हासन की सुपरहिट मूवी
कमल हासन ने डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म विक्रम के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक सॉलिड शुरुआत की है।
Image credits: Instagram
Hindi
कमल हासन ने बढाई फीस
कमल हासन ने चार साल के अंतराल के बाद बड़ी हिट दी है। इसके बाद उन्होंने अपनी फीस में भी इजाफा किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
130 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति
2022 में, कमल हासन ने सरकार को दिए घोषणापत्र में ऐलान किया था कि उनके पास 131 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं उनके पास 17 करोड़ रुपये की कृषि भूमि भी शामिल है ।
Image credits: Instagram
Hindi
कमल हासल जीते हैं लग्जरी लाइफ
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इंडियन 2 एक्टर की नेटवर्थ 450 करोड़ से अधिक है। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन बेहद लग्जरी लाइफ जीते है ।
Image credits: instagram
Hindi
चेन्नई में अपार्टमेंट
हिंदुस्तानी एक्टर के पास चेन्नई में दो अपार्टमेंट हैं, जिनकी कुल कीमत 19.5 करोड़ रुपये है। चेन्नई में कमल हासन की संपतियों की टोटल वैल्यू 92.5 करोड़ रुपये है।
Image credits: instagram
Hindi
लंदन में घर
कमल हासन के पास यूके में आलीशान बंगला है । कमल हासन द्वारा सरकार को दी गई इंफर्मेशन में लंदन वाले घर में कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई गई है।
Image credits: social media
Hindi
कमल हासन की लग्जरी कारें
कमल हासन के पास हमर H3 ( 80 लाख रुपये), रेंज रोवर इवोक ( 60 लाख रुपये), टोयोटा प्राडो, मित्सुबिशी पजेरो मर्सिडीज बेंज ई 220, ऑडी A8 L ( 1.19 करोड़) हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कारों की कुल कीमत
कमल हासन के पास बीएमडब्ल्यू 730एलडी और लेक्सस एलएक्स 570 कारें भी हैं। जिनकी कुल कीमत 3.69 करोड़ रुपये है।