South Cinema

21 साल में 3.7 लाख फीसदी बढ़ी प्रभास की फीस, अब एक झटके में आधी हुई!

Image credits: Facebook

सबसे पॉपुलर पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास

प्रभास सबसे पॉपुलर पैन इंडिया सुपरस्टार हैं। वे बीते 22 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और इन 22 सालों में उनकी फीस 3.7 लाख फीसदी बढ़ी है।

Image credits: Facebook

पहली फिल्म के लिए कितनी थी प्रभास की फीस

प्रभास ने 2002 में तेलुगु फिल्म 'ईश्वर' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। बताया जाता ही कि इस फिल्म के लिए उन्हें महज 4 लाख रुपए का मेहनताना मिला था।

Image credits: Facebook

सबसे पॉपुलर फिल्म 'बाहुबली' के लिए कितनी थी प्रभास की फीस?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रभास को डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के लिए फीस के तौर पर 25 करोड़ रुपए मिले थे, जो फिल्म के दोनों पार्ट्स के लिए थी।

Image credits: Facebook

'बाहुबली' की सफलता के बाद 4 गुना बढ़ी प्रभास की फीस

जब 'बाहुबली' (फ्रेंचाइजी) ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दिया तो प्रभास ने अपनी फीस में एक-दो नही, बल्कि चार गुना की बढ़ोतरी की और वे 100 करोड़ रुपए लेने लगे।

Image credits: Facebook

प्रभास ने 'साहो', 'राधे श्याम' के लिए 100 करोड़ मिले!

बताया जाता है कि प्रभास को उनकी फिल्म 'साहो' और 'राधे श्याम' के लिए 100 करोड़ रुपए का मेहनताना मिला। लेकिन कहा जाता है कि 'राधे श्याम' फ्लॉप होने पर उन्होंने फीस में कटौती की थी।

Image credits: Facebook

आदिपुरुष के लिए 150 करोड़ थी प्रभास की फीस

'आदिपुरुष' के लिए प्रभास की फीस के लिए अलग-अलग आंकड़े आए। पहले कहा गया कि उन्होंने 100 करोड़ लिए, फिर 120 करोड़ की बात आई और आखिर में इसे 150 करोड़ रुपए बताया गया।

Image credits: Facebook

'Kalki 2898 AD' के लिए प्रभास की फीस?

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास 'Kalki 2898 AD' के लिए पहले 150 CR चार्ज कर रहे थे। लेकिन बाद में उन्होंने कटौती कर इसे लगभग आधी 80 करोड़ रुपए कर दी है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है।

Image credits: Facebook