Hindi

'मेरी बीवी शादी कर रही...', एक्टर की पोस्ट ने किया सरप्राइज!

Hindi

मलयालम एक्टर धर्माजन ने दिया फैन्स को सरप्राइज

मलयालम एक्टर और कॉमेडियन धर्माजन बोलगट्टी ने अपनी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में अपने फैन्स को सरप्राइज दिया। उन्होंने घोषणा की कि उनकी पत्नी अनुजा शादी कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह है धर्माजन बोलगट्टी की सोशल मीडिया पोस्ट

धर्माजन ने अनुजा संग अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "मेरी बीवी फिर से शादी कर रहे हैं और दूल्हा है...मैं खुद। मुहूर्त 9:30 से 10:30 का है आशीर्वाद चाहिए।"

Image credits: Social Media
Hindi

धर्माजन बोलगट्टी ने क्यों की ऐसी पोस्ट?

दरअसल, धर्माजन बोलगट्टी और उनकी पत्नी अनुजा की शादी को 16 साल हो गए हैं और सोमवार (24 जून) को उन्होंने अपनी सालगिरह पर दोबारा शादी की है।

Image credits: Social Media
Hindi

धर्माजन बोलगट्टी ने की रजिस्टर्ड मैरिज

दरअसल, धर्माजन बोलगट्टी और अनुजा की शादी अब तक रजिस्टर्ड नहीं हुई थी। इसलिए उन्होंने अपनी एनिवर्सरी पर रजिस्टर्ड मैरिज करने की प्लानिंग की।

Image credits: Social Media
Hindi

धर्माजन बोलगट्टी और अनुजा के बच्चे भी शादी में शामिल हुए

24 जून 2024 को शादी के गवाह धर्माजन और अनुजा के बच्चे भी बने। गौरतलब है कि कपल दो बेटियों के पैरेंट्स हैं। बेटियों का नाम वेदा और वैगा है। धर्माजन के फैन्स ने भी उन्हें बधाई दी।

Image credits: Social Media
Hindi

मलयालम टीवी के एक्टर हैं धर्माजन

धर्माजन मलयालम टीवी के एक्टर और कॉमेडियन हैं। उन्हें एशियानेट प्लस के कॉमेडी शो 'ब्लफ मास्टर' से बड़ा ब्रेक मिला। वे 'Paappi Appacha' जैसी फिल्मों में भी दिख चुके हैं।

Image credits: Social Media

Indian2 के Trailer का इंतज़ार खत्म,करप्शन के खिलाफ सेनापति की जंग जारी

इस एक्टर का ऐसा कोहराम, 7 मूवी 200CR पार, 10 साल में कमाए 3000Cr

BO पर बवाल काट रही साउथ की यह फिल्म, पहले हफ्ते ही बजट से 3 गुना बटोरे

GF के लिए क़त्ल: अरेस्ट सुपरस्टार पर करोड़ों का दांव, अटकीं ये 4 फ़िल्में