'मेरी बीवी शादी कर रही...', एक्टर की पोस्ट ने किया सरप्राइज!
South Cinema Jun 24 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
मलयालम एक्टर धर्माजन ने दिया फैन्स को सरप्राइज
मलयालम एक्टर और कॉमेडियन धर्माजन बोलगट्टी ने अपनी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में अपने फैन्स को सरप्राइज दिया। उन्होंने घोषणा की कि उनकी पत्नी अनुजा शादी कर रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
यह है धर्माजन बोलगट्टी की सोशल मीडिया पोस्ट
धर्माजन ने अनुजा संग अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "मेरी बीवी फिर से शादी कर रहे हैं और दूल्हा है...मैं खुद। मुहूर्त 9:30 से 10:30 का है आशीर्वाद चाहिए।"
Image credits: Social Media
Hindi
धर्माजन बोलगट्टी ने क्यों की ऐसी पोस्ट?
दरअसल, धर्माजन बोलगट्टी और उनकी पत्नी अनुजा की शादी को 16 साल हो गए हैं और सोमवार (24 जून) को उन्होंने अपनी सालगिरह पर दोबारा शादी की है।
Image credits: Social Media
Hindi
धर्माजन बोलगट्टी ने की रजिस्टर्ड मैरिज
दरअसल, धर्माजन बोलगट्टी और अनुजा की शादी अब तक रजिस्टर्ड नहीं हुई थी। इसलिए उन्होंने अपनी एनिवर्सरी पर रजिस्टर्ड मैरिज करने की प्लानिंग की।
Image credits: Social Media
Hindi
धर्माजन बोलगट्टी और अनुजा के बच्चे भी शादी में शामिल हुए
24 जून 2024 को शादी के गवाह धर्माजन और अनुजा के बच्चे भी बने। गौरतलब है कि कपल दो बेटियों के पैरेंट्स हैं। बेटियों का नाम वेदा और वैगा है। धर्माजन के फैन्स ने भी उन्हें बधाई दी।
Image credits: Social Media
Hindi
मलयालम टीवी के एक्टर हैं धर्माजन
धर्माजन मलयालम टीवी के एक्टर और कॉमेडियन हैं। उन्हें एशियानेट प्लस के कॉमेडी शो 'ब्लफ मास्टर' से बड़ा ब्रेक मिला। वे 'Paappi Appacha' जैसी फिल्मों में भी दिख चुके हैं।