कमल हासन स्टार इंडियन 2 के लिए तमिल दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं । हाल ही में फिल्म मेकर ने इसका एक एल्बम रिलीज़ किया था ।
हालिया अपडेट में, कमल हासन स्टारर इंडियन 2 के मेकर ने इसके ट्रेलर की डेट का ऑफीशियल ऐलान कर दिया है।
इंडियन 2 के मेकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सेनापति की नई पिक्स के साथ कमल हासन का एक नया पोस्टर शेयर किया है।
इंडियन 2 के ट्रेलर रिलीज की तारीख का ऐलान करते हुए लिखा, “Step into the grandeur with SENAPATHY!
इंडियन-2 ट्रेलर 25 जून, 2024 को रिलीज़ हो रहा है। वापसी के लिए तैयार हो जाइए। #इंडियन2।”
इंडियन 2 में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, एसजे सूर्या, बॉबी सिम्हा, प्रिया भवानी शंकर, काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं।
इंड़ियन 2 फिल्म का डायरेक्शन शंकर शनमुगम ने किया है, इन्ही ने इसके पहले पार्ट को भी निर्देशित किया था ।
इस एक्टर का ऐसा कोहराम, 7 मूवी 200CR पार, 10 साल में कमाए 3000Cr
BO पर बवाल काट रही साउथ की यह फिल्म, पहले हफ्ते ही बजट से 3 गुना बटोरे
GF के लिए क़त्ल: अरेस्ट सुपरस्टार पर करोड़ों का दांव, अटकीं ये 4 फ़िल्में
करेंट लगाया, जीभ काटी..बर्बरता ऐसी कि पोस्टमॉर्टम करने वाले भी कांप गए