Indian2 के Trailer का इंतज़ार खत्म,करप्शन के खिलाफ सेनापति की जंग जारी
Hindi

Indian2 के Trailer का इंतज़ार खत्म,करप्शन के खिलाफ सेनापति की जंग जारी

सेनापति के लिए फैंस एक्साइटेड
Hindi

सेनापति के लिए फैंस एक्साइटेड

कमल हासन स्टार इंडियन 2 के लिए तमिल दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं । हाल ही में फिल्म मेकर ने इसका एक एल्बम रिलीज़ किया था ।

Image credits: instagram
कमल हासन के फैंस इंडियन 2 के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Hindi

कमल हासन के फैंस इंडियन 2 के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: instagram
फिल्म मेकर ने इंडियन 2 के ट्रेलर का किया ऐलान
Hindi

फिल्म मेकर ने इंडियन 2 के ट्रेलर का किया ऐलान

हालिया अपडेट में, कमल हासन स्टारर इंडियन 2 के मेकर ने इसके ट्रेलर की डेट का ऑफीशियल ऐलान कर दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

कमल हासन स्टारर इंडियन 2 का ट्रेलर 25 जून को रिलीज़ होगा ।

Image credits: instagram
Hindi

इंडियन 2 का नया पोस्टर रिलीज़

इंडियन 2 के मेकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सेनापति की नई पिक्स के साथ कमल हासन का एक नया पोस्टर शेयर किया है।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म मेकर ने दिया शानदार कैप्शन

इंडियन 2 के ट्रेलर रिलीज की तारीख का ऐलान करते हुए लिखा, “Step into the grandeur with SENAPATHY!

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म मेकर ने आगे लिखा

इंडियन-2 ट्रेलर 25 जून, 2024 को रिलीज़ हो रहा है। वापसी के लिए तैयार हो जाइए। #इंडियन2।”

Image credits: instagram
Hindi

इंडियन 2 की स्टार कास्ट

इंडियन 2 में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, एसजे सूर्या, बॉबी सिम्हा, प्रिया भवानी शंकर, काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इंडियन 2 के डायरेक्टर

इंड़ियन 2 फिल्म का डायरेक्शन शंकर शनमुगम ने किया है, इन्ही ने इसके पहले पार्ट को भी निर्देशित किया था ।

Image credits: Social Media

इस एक्टर का ऐसा कोहराम, 7 मूवी 200CR पार, 10 साल में कमाए 3000Cr

BO पर बवाल काट रही साउथ की यह फिल्म, पहले हफ्ते ही बजट से 3 गुना बटोरे

GF के लिए क़त्ल: अरेस्ट सुपरस्टार पर करोड़ों का दांव, अटकीं ये 4 फ़िल्में

करेंट लगाया, जीभ काटी..बर्बरता ऐसी कि पोस्टमॉर्टम करने वाले भी कांप गए