Hindi

जानिए साउथ की कौन सी अपकमिंग फिल्में Box Office पर लाएंगी तड़का?

Hindi

अधीरा

फिल्म 'अधीरा' भगवान इंद्र पर आधारित होगी। इसकी घोषणा 2022 में हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कल्कि 2898 AD

इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन लीड रोल में होंगे। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कन्नप्पा

कन्नप्पा के जरिए अक्षय कुमार अपना साउथ डेब्यू कर रहे हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रभास फिल्म में भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

कुबेर

धनुष और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'कुबेर' जल्द रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए निर्देशक शेखर कम्मुला और धनुष पहली बार साथ काम कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ओडेला 2

ओडेला 2 में तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। वो इसमें शिव की भक्ति में भी लीन नजर आएंगी। बता दें कि ओडेला 2 कई सारी भाषाओं में रिलीज होने वाली हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।

Image credits: Social Media

8 तमिल STARS, सबने दी HITS पर 100 करोड़ी देने में 2 को छोड़ सब फिसड्डी

रिलीज के 21 दिन बाद ही OTT पर आ रही विजय देवरकोंडा की यह फिल्म

2024 में मलयालम फ़िल्में कर रहीं जमकर कमाई, 4 महीने ये 7 हुईं HIT

देश के सबसे महंगे एक्टर्स में अब राम चरण भी, जानिए अगली फिल्म की फीस