Hindi

Kalki 2898 AD से पहले ऐसा था प्रभास की फिल्मों का हाल, देखे BO रिकॉर्ड

Hindi

आदिपुरुष

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' 450 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। हालांकि, इसने भारत में कुल 288.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं इसे बायकॉट करने की भी मांग उठी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

राधे श्याम

प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' 300 करोड़ के बजट में बनी थी। हालांकि, यह महज 104.38 करोड़ रुपए की कमाई करके फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

साहो

फिल्म 'साहो' 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। वहीं फिल्म ने बड़ी मुश्किल से अपनी लागत निकालते हुए 359.00 रुपए का बिजनेस किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सालार

प्रभास की फिल्म 'सालार' 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। हालांकि, 'सालार' ने दुनिया भर में 700 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके हिट साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

मिर्ची

मिर्ची 2013 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म 30 करोड़ में बनी थी और इसने इंडिया में 48.60 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बाहुबली- द बिगनिंग

'बाहुबली- द बिगनिंग' साल 2015 में आई थी। 180 करोड़ में बनी फिल्म ने भारत में 421 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बाहुबली- द कन्क्लूजन

'बाहुबली- द कन्क्लूजन' को 250 करोड़ के बजट में बनाया गया था। वहीं इसने 1030.42 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

Image credits: Social Media

प्रभास-दीपिका पादुकोण तक, जानिए कितने पढ़ी-लिखी है KALKI की स्टारकास्ट

जानिए OTT पर कब-कहां रिलीज होगी Kalki 2898 AD?

21 साल में 3.7 लाख फीसदी बढ़ी प्रभास की फीस, अब एक झटके में आधी हुई!

Kalki 2898 AD धमाका: 2024 में टिकट ब्रिकी में बना डाला धांसू रिकॉर्ड