Hindi

थलापति विजय ने की थी आमिर खान की इस फिल्म की रीमेक, ऐसा रहा था हाल

Hindi

बॉलीवुड फिल्म की रीमेक कर चुके Leo स्टार थलापति विजय

थलापति विजय ने बॉलीवुड फिल्म '3 इडियट्स' की तमिल रीमेक में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान वाला किरदार (रैंचो) निभाया था।

Image credits: Facebook
Hindi

'3 इडियट्स' की रीमेक किस नाम से बनी थी?

'3 इडियट्स' की रीमेक 'Nanban' नाम से बनी थी। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया था और इसमें विजय के अलावा जीवा, श्रीकांत, इलियाना डिक्रूज, सत्यराज और सत्यन की अहम् भूमिका थी।

Image credits: Facebook
Hindi

इतने करोड़ रुपए था विजय की 'Nanban' का बजट

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता मनोहर प्रसाद और रवि शंकर प्रसाद की 'Nanban' का निर्माण तकरीबन 50-60 करोड़ रुपए में हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

कितनी थी 'Nanban' की लाइफटाइम कमाई

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तमिल फिल्म 'Nanban' ने बॉक्स ऑफिस 86 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की थी।

Image credits: Facebook
Hindi

'3 इडियट्स' के मुकाबले 'Nanban' की कमाई

अगर '3 इडियट्स' से तुलना करें तो 'Nanban' की कमाई 21.46 फीसदी ही थी। '3 इडियट्स' ने भारत में 202 और वर्ल्डवाइड 400.61 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

थलापति विजय ने नहीं ली थी 'Nanban' के लिए फीस

बताया जाता है कि 'Nanban' थलापति विजय के करियर की पहली फिल्म थी, जिसके लिए उन्होंने फीस की बजाय प्रॉफिट शेयर किया था। उन्हें इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए मिले थे।

Image credits: Facebook

बॉलीवुड मूवी से साउथ इंडस्ट्री ने की बंपर कमाई,रीमेक के हाउसफुल थे शो

दशहरा पर RAMAYAN के रावण ने दिखाई अपने आलीशान घर की शानदार झलक, PHOTOS

तमिल के सबसे कमाऊ पूत थलापति विजय की LEO की आंधी, दिमाग घूमा देगी कमाई

थलापति विजय की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, Leo 4 दिन में पहले नंबर पर पहुंची