क्या सही में लिव इन में रहे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की दिवाली तस्वीरों ने लिव-इन की अफवाहों को हवा दी है।
Image credits: Instagram
Hindi
दिवाली नोट ने दिलाया अटेंशन
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना दोनों ने अपने फैंस के लिए एक ही दिवाली नोट लिखा है।
Image credits: Instagram
Hindi
देवरकोंडा और मंदाना ने लिखा एक जैसा नोट
विजय और रश्मिका दोनों ने अपने फॉलोअर्स के लिए एक ही दिवाली नोट लिखा, उन्होंने लिखा, "Happy Diwali my loves"
Image credits: Vijay Deverakonda instagram
Hindi
फैंस ने तलाश लिया कनेक्शन
नेटीजन्स ने दोनों के द्वारा शेयर की गई फिक्स में भी समानता तलाश ली है ।
Image credits: Vijay Deverakonda instagram
Hindi
तो क्या लिव इन रह रहे रश्मिका और विजय
नेटिज़न्स ने तस्वीरों में एक जैसा बैकग्राउंड देखकर अंदाजा लगाया है कि रश्मिका विजय के घर पर हैं।
Image credits: Vijay Deverakonda instagram
Hindi
वायरल हो चुकी हैं पिक्स
इससे पहले, एक Reddit यूजर्स ने भी दो तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें से एक में विजय देवरकोंडा अपने टेरेस पर पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं ।
Image credits: Vijay Deverakonda instagram
Hindi
रश्मिका की मौजूदगी ने दी हवा
वहीं दूसरी तस्वीर में रश्मिका मंदाना भी तकरीबन उसी बैकग्राउंड में पोज़ देती हुईं दिख रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
विजय- रश्मिका के बीच रिलेशनशिप
रश्मिका और देवरकोंडा के बीच अफेयर की खबरें काफी समय से सुर्खियां बटोर रहीं हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
विजय ने जताया मैरिज में भरोसा
हाल ही में, अपनी फिल्म खुशी के ट्रेलर लॉन्च पर, विजय देवरकोंडा ने कहा कि वह शादी में भरोसा करते हैं। देवरकोंड़ा ने ये भी कहा था कि वे फ्यूचर में जरुर शादी करेंगे।