साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपनी फैमिली, पत्नी नम्रता शिरोडकर और दो प्यारे बच्चों के साथ जुबली हिल्स, हैदराबाद में रहते हैं। ये होम बेहद लग्जरी है।
लिविंग रूम का लाउंज एरिया एक मॉडर्न महल की तरह दिखाई देता है।
महेश बाबू के घर पर ही बर्थडे और दूसरे सेलीब्रेशन आयोजित किए जाते हैं। कॉमन एरिया में सारे लोग जुटते हैं, जहां सेलीब्रेशन शुरु होता है।
महेश बाबू ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं। घर के सभी मेंबर साथ में ही डिनर करते हैं।
महेश बाबू का हॉल काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है। बेहतरीन सिटिंग अरेजमेंट देखने को मिलता है। इसमें कई सोफे रखे हुए हैं
महेश बाबू के घर पर बड़ा सा गार्डन बना हुआ है। इसमें सोफे भी डाले गए हैं। घर के बच्चे को लिए ये एक शानदार प्ले ग्राउंड भी है।
घर की सीढ़ियों को चॉकलेट कलर में ढाला गया है। जो घर को रिच लुक देता है।
महेश बाबू के घर में बड़ा सा स्विमिंग पूल मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके में स्थित इस घर की कीमत 28 करोड़ रुपए हे।
महेश बाबू के घर पर ही डॉल्वी थिएटर बनाया गया है। पूरी फैमिली यहां बैठकर फिल्मों का आनंद लेती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू Guntur Kaaram (2024) में नजर आएंगे। वह एसएस राजामौली की अगली फिल्म SSMB29 में लीड रोल में दिखाई देंगे।
कौन है देश का पहला हीरो जिसने वसूली 1 Cr फीस, अब 1600 करोड़ का मालिक
भारत का सबसे महंगा डायरेक्टर, जिसकी फीस के आगे नहीं टिकते शाहरुख़-सलमान
कौन है बैक-टू-बैक 9 फ्लॉप देने वाला महाडिजास्टर हीरो, भाई है सुपरस्टार
38 भाषा में आएगी देश की सबसे बड़ी फिल्म, बॉलीवुड हीरो बना खूंखार विलेन