Hindi

28 CR के आलीशान घर में होगा Mahesh Babu का New Year 2024 सेलीब्रेशन

Hindi

घर के इंटीरियर पर किया गया करोड़ों का खर्च

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपनी फैमिली, पत्नी नम्रता शिरोडकर और दो प्यारे बच्चों के साथ जुबली हिल्स, हैदराबाद में रहते हैं। ये होम बेहद लग्जरी है।

Image credits: social media
Hindi

बेहद अट्रेक्टिव है लिविंग रूम

लिविंग रूम का लाउंज एरिया एक मॉडर्न महल की तरह दिखाई देता है।

Image credits: social media
Hindi

क्या घर पर ही आयोजित होगा न्यू ईयर सेलीब्रेशन

महेश बाबू के घर पर ही बर्थडे और दूसरे सेलीब्रेशन आयोजित किए जाते हैं।  कॉमन एरिया में सारे लोग जुटते हैं, जहां सेलीब्रेशन शुरु होता है। 

Image credits: social media
Hindi

खूबसूरत डेकोरेट किया गया डायनिंग एरिया

महेश बाबू ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं। घर के सभी मेंबर साथ में ही  डिनर करते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हॉल से दिखता है गार्डन व्यू

महेश बाबू का हॉल काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है।  बेहतरीन सिटिंग अरेजमेंट देखने  को मिलता है।  इसमें कई सोफे रखे हुए हैं  

Image credits: social media
Hindi

खूबसूरत गार्डन में जुटता है पूरा परिवार

महेश बाबू के घर पर बड़ा सा गार्डन बना हुआ है। इसमें सोफे भी डाले गए हैं। घर के बच्चे को लिए ये एक शानदार प्ले ग्राउंड भी है।

Image credits: social media
Hindi

सीढ़ियों की गई खास सजावट

घर की सीढ़ियों को चॉकलेट कलर में ढाला गया है। जो  घर को रिच लुक देता है। 

Image credits: social media
Hindi

महेश बाबू के घर की कीमत

महेश बाबू के घर में बड़ा सा स्विमिंग पूल मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके में स्थित इस घर की कीमत 28 करोड़ रुपए हे। 

Image credits: social media
Hindi

बेहद शानदार थिएटर

महेश बाबू के घर पर ही डॉल्वी थिएटर बनाया गया है। पूरी फैमिली यहां बैठकर फिल्मों का आनंद लेती है। 

Image credits: social media
Hindi

महेश बाबू का वर्क फ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू Guntur Kaaram (2024) में नजर आएंगे। वह एसएस राजामौली की अगली फिल्म SSMB29 में लीड रोल में दिखाई देंगे। 

Image credits: social media

कौन है देश का पहला हीरो जिसने वसूली 1 Cr फीस, अब 1600 करोड़ का मालिक

भारत का सबसे महंगा डायरेक्टर, जिसकी फीस के आगे नहीं टिकते शाहरुख़-सलमान

कौन है बैक-टू-बैक 9 फ्लॉप देने वाला महाडिजास्टर हीरो, भाई है सुपरस्टार

38 भाषा में आएगी देश की सबसे बड़ी फिल्म, बॉलीवुड हीरो बना खूंखार विलेन