भारत का सबसे महंगा डायरेक्टर, जिसकी फीस के आगे नहीं टिकते शाहरुख़-सलमान
South Cinema Dec 29 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
भारत के सबसे सफल डायरेक्टर एसएस राजामौली
एसएस राजामौली भारत के सबसे सफल डायरेक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अब तक के करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है।
Image credits: Social Media
Hindi
एसएस राजामौली भारत के सबसे महंगे डायरेक्टर
भारत के सबसे महंगे डायरेक्टर की बात करें तो वे भी एसएस राजामौली ही हैं। उनकी फीस के आगे सलमान खान, शाहरुख़ खान, प्रभास जैसे सुपरस्टार्स भी नहीं टिकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कितनी होती है एसएस राजामौली की फीस?
GQ की रिपोर्ट के मुताबिक़, एसएस राजामौली ने अपनी पिछली फिल्म 'RRR' के लिए फीस के साथ 30 प्रतिशत मुनाफ़ा भी लिया था। इस तरह उनकी कुल फीस 200 करोड़ रुपए हो गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
सुपरस्टार्स की फीस भी राजामौली से कम
एसएस राजामौली ने RRR के लिए जितने करोड़ रुपए लिए, वह शाहरुख़ खान (120 करोड़), सलमान खान ( 130 करोड़), अक्षय कुमार (100 करोड़) और प्रभास (150 करोड़) की फीस से काफी ज्यादा है।
Image credits: Social Media
Hindi
दूसरे हाईएस्ट पेड डायरेक्टर्स भी राजामौली के आगे बौने
राजामौली की फीस के आगे दूसरे हाईएस्ट पेड डायरेक्टर्स भी बौने नजर आते हैं। फिर चाहे वे 'जेलर 2' फेम नेल्सन दिलीप कुमार (55 करोड़) हों या फिर 'पठान' फेम सिद्धार्थ आनंद (40 करोड़)।
Image credits: Social Media
Hindi
'RRR' ने कितनी कमाई की थी?
2022 में रिलीज हुई एसएस राजामौली निर्देशित RRR ने दुनियाभर में लगभग 1230 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म का बजट 550 करोड़ रुपए था।