प्रभास की फिल्म 'Salaar' ने बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार पकड़ ली है। 6ठे दिन की इसकी एडवांस बुकिंग में भारी उछाल देखने को मिली है।
'सलार' के लिए 6ठे दिन की एडवांस बुकिंग 5वें दिन के मुकाबले 46.8 फीसदी बढ़ी है। छठे दिन 'Salaar' के 3.78 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बिके हैं।
प्रभास स्टारर 'Salaar' ने छठे दिन एडवांस बुकिंग से लगभग 7.85 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने 5वें दिन एडवांस बुकिंग से 5.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Salaar के सुबह के शो कई जगह शेड्यूल किए गए थे। दिलचस्प बात यह है कि इनके टिकट बिक गए। लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह है कि अचानक से ये शो कैंसिल भी कर दिए गए।
Salaar के कैंसिल हुए शोज का कलेक्शन भी 6ठे दिन की एडवांस बुकिंग के आंकड़े में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि यह या तो तकनीकी खराबी हो सकती है या फिर कोई और दिक्कत।
5 दिन में प्रशांत नील के निर्देशन वाली Salaar ने भारत में नेट 280.3 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और वर्ल्डवाइड इसका ग्रॉस कलेक्शन 428.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'Salaar' का निर्माण तकरीबन 350-400 करोड़ रुपए में हुआ है। अब देखना यह है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बजट रिकवर कर पाती है या नहीं।