Hindi

प्रभास की Salaar ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 6ठे इतने CR की एडवांस बुकिंग हुई

Hindi

प्रभास की Salaar ने फिर पकड़ी रफ़्तार

प्रभास की फिल्म 'Salaar' ने बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार पकड़ ली है। 6ठे दिन की इसकी एडवांस बुकिंग में भारी उछाल देखने को मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

5वें दिन के मुकाबले लगभग 47% बढ़ी 'सलार' की एडवांस बुकिंग

'सलार' के लिए 6ठे दिन की एडवांस बुकिंग 5वें दिन के मुकाबले 46.8 फीसदी बढ़ी है। छठे दिन 'Salaar' के 3.78 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बिके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

छठे दिन एडवांस बुकिंग से 'Salaar' ने कितनी कमाई की

प्रभास स्टारर 'Salaar' ने छठे दिन एडवांस बुकिंग से लगभग 7.85 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने 5वें दिन एडवांस बुकिंग से 5.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Twitter
Hindi

'Salaar' की एडवांस बुकिंग पर विवाद

Salaar के सुबह के शो कई जगह शेड्यूल किए गए थे। दिलचस्प बात यह है कि इनके टिकट बिक गए। लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह है कि अचानक से ये शो कैंसिल भी कर दिए गए।

Image credits: Twitter
Hindi

कैंसिल हुए शोज का कलेक्शन जारी आंकड़ों में शामिल

Salaar के कैंसिल हुए शोज का कलेक्शन भी 6ठे दिन की एडवांस बुकिंग के आंकड़े में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि यह या तो तकनीकी खराबी हो सकती है या फिर कोई और दिक्कत।

Image credits: Twitter
Hindi

अब तक कितना हुआ Salaar का कलेक्शन

5 दिन में प्रशांत नील के निर्देशन वाली Salaar ने भारत में नेट 280.3 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और वर्ल्डवाइड इसका ग्रॉस कलेक्शन 428.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

कितना है प्रभास स्टारर Salaar का बजट

रिपोर्ट्स की मानें तो 'Salaar' का निर्माण तकरीबन 350-400 करोड़ रुपए में हुआ है। अब देखना यह है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बजट रिकवर कर पाती है या नहीं।

Image credits: instagram

इस साल साउथ की टॉप 5 फ़िल्में, 4 के हिंदी वर्जन 30 करोड़ भी नहीं कमा पाए

भारत की सबसे बड़ी डिजास्टर, 3 सुपरस्टार नहीं बचा पाए,दिवालिया हुआ मेकर

साउथ की 10 सबसे कमाऊ मूवी, 3 तो 1000 Cr +, जानें लिस्ट में Salaar कहां

2100 CR का कलेक्शन, कौन है ये एक्टर जिसने दी दनादन 7 ब्लॉकबस्टर मूवी