Hindi

भारत की सबसे बड़ी डिजास्टर, 3 सुपरस्टार नहीं बचा पाए,दिवालिया हुआ मेकर

Hindi

सुपर फ्लॉप हुई मूवी

1988 में, एक्टर-फिल्म मेकर वी रविचंद्रन ने फिल्म शांति क्रांति का प्रोडक्शन किया था । मूल कन्नड़ भाषा में बनी इस मूवी में बॉलीवुड स्टार जूही चावला ने काम किया था ।

Image credits: social media
Hindi

रजनीकांत और नागार्जुन का लीड रोल

फिल्म मेकर वी रविचंद्रन ने शांति क्रांति को हिंदी, तमिल और तेलुगु में शूट की गई थी । रजनीकांत और नागार्जुन ने इसमें लीड रोल किया था ।

Image credits: social media
Hindi

बड़े बजट में शूट हुई थी मूवी

शांति क्रांति को लगभग तीस साल पहले 10 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में शूट किया गया था। यह उस समय तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी ।

Image credits: social media
Hindi

लागत भी नहीं निकाल पाई थी मूवी

वी रविचंद्रन ( V Ravichandran ) की मूवी शाति क्रांति  रिलीज़ होने के बाद  डिजास्टर साबित हुई थी। इसने दुनिया भर में महज 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Image credits: social media
Hindi

फिल्म मेकिंग में लगा लंबा समय

शांति क्रांति को तीन बड़े स्टार के साथ चार लैंग्वेज में एक साथ शूट किया गया है। इसकी शूटिंग में दो साल से भी ज्यादा का वक्त लगा था ।

Image credits: social media
Hindi

बड़ी डिजास्टर साबित हुई क्रांति शांति

शांति क्रांति सितंबर 1991 में रिलीज़ हुई थी । क्रिटिक्स ने इस मूवी का जमकर माखौल उड़ाया था । फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

Image credits: social media
Hindi

पंडित नेहरू की शताब्दी जन्मदिवस पर एनाउंस की गई मूवी

शांति क्रांति को 1988 में भारत के पहले प्राइम मिनिस्टर जवाहरलाल नेहरू के सौवें जन्मदिन पर लॉन्च किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

फिल्म मेकर रविचंद्रन डूबे कर्ज में

रविचंद्रन ने अपने बैनर ईश्वरी प्रोडक्शंस के तहत शांति क्रांति को प्रोड्यूस भी किया था। फिल्म फ्लॉप होने की वजह से वे  कर्ज में डूब गए थे । हालांकि उन्होंने जल्द ही वापसी कर ली थी। 

Image credits: social media

साउथ की 10 सबसे कमाऊ मूवी, 3 तो 1000 Cr +, जानें लिस्ट में Salaar कहां

2100 CR का कलेक्शन, कौन है ये एक्टर जिसने दी दनादन 7 ब्लॉकबस्टर मूवी

SALAAR प्रभास की 5 हाईएस्ट ग्रॉसर मूवी, 1 की कमाई जवान-पठान से ज्यादा

BO पर 'SALAAR' प्रभास की सुनामी, लेकिन नहीं तोड़ पाए SRK का वो रिकॉर्ड