1988 में, एक्टर-फिल्म मेकर वी रविचंद्रन ने फिल्म शांति क्रांति का प्रोडक्शन किया था । मूल कन्नड़ भाषा में बनी इस मूवी में बॉलीवुड स्टार जूही चावला ने काम किया था ।
फिल्म मेकर वी रविचंद्रन ने शांति क्रांति को हिंदी, तमिल और तेलुगु में शूट की गई थी । रजनीकांत और नागार्जुन ने इसमें लीड रोल किया था ।
शांति क्रांति को लगभग तीस साल पहले 10 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में शूट किया गया था। यह उस समय तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी ।
वी रविचंद्रन ( V Ravichandran ) की मूवी शाति क्रांति रिलीज़ होने के बाद डिजास्टर साबित हुई थी। इसने दुनिया भर में महज 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
शांति क्रांति को तीन बड़े स्टार के साथ चार लैंग्वेज में एक साथ शूट किया गया है। इसकी शूटिंग में दो साल से भी ज्यादा का वक्त लगा था ।
शांति क्रांति सितंबर 1991 में रिलीज़ हुई थी । क्रिटिक्स ने इस मूवी का जमकर माखौल उड़ाया था । फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।
शांति क्रांति को 1988 में भारत के पहले प्राइम मिनिस्टर जवाहरलाल नेहरू के सौवें जन्मदिन पर लॉन्च किया गया था।
रविचंद्रन ने अपने बैनर ईश्वरी प्रोडक्शंस के तहत शांति क्रांति को प्रोड्यूस भी किया था। फिल्म फ्लॉप होने की वजह से वे कर्ज में डूब गए थे । हालांकि उन्होंने जल्द ही वापसी कर ली थी।