प्रभास की सलार ने क्रिसमस पर जमकर कमाई की है। 22 दिसंबर को रिलीज़ के बाद से ही इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाया हुआ है।
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की सलार ने रिलीज डे पर 90.7 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग दी है।
प्रभास की एक्शन पैक्ड मूवी ने रिलीज़ के दूसरे दिन 56.34 करोड़ की कमाई की थी ।
सलार ने रविवार को एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 62.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।
सोमवार क्रिसमस पर सलार का भारत में कलेक्शन 42.50 करोड़ हुआ है। वहीं शाहरुख खान की डंकी ने इसी दिन तकरीबन 22.50 करोड़ रुपए कमाए हैं।
प्रभास की सलार शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। जवान ने चौंथे दिन दिन 80.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
एसआरके की जवान ने चार दिन में 286.16 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं प्रभास की सलार 251.60 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है।
इस एक्ट्रेस ने दी दनादन ब्लॉकबस्टर फिल्में, दीपिका, Nayantara नहीं
ये हैं भारत की 5 सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फ़िल्में, बॉलीवुड की एक भी नहीं
'SALAAR' प्रभास की 5 अपकमिंग फ़िल्में, 3 तो अगले साल ही रिलीज होंगी
हिंदी में साउथ की इन 5 मूवी को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, सलार किस NO. पर