BO पर 'SALAAR' प्रभास की सुनामी, लेकिन नहीं तोड़ पाए SRK का वो रिकॉर्ड
Hindi

BO पर 'SALAAR' प्रभास की सुनामी, लेकिन नहीं तोड़ पाए SRK का वो रिकॉर्ड

क्रिसमस पर Salaar के लिए टूट पड़े दर्शक
Hindi

क्रिसमस पर Salaar के लिए टूट पड़े दर्शक

प्रभास की सलार ने क्रिसमस पर जमकर कमाई की है। 22 दिसंबर को रिलीज़ के बाद से ही इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाया हुआ है।

Image credits: instagram
प्रभास की सलार ने तोड़ा ओपनिंग का रिकॉर्ड
Hindi

प्रभास की सलार ने तोड़ा ओपनिंग का रिकॉर्ड

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की सलार ने रिलीज डे पर 90.7 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग दी है।

Image credits: instagram
23 दिसंबर को कमाए इतने करोड़
Hindi

23 दिसंबर को कमाए इतने करोड़

प्रभास की एक्शन पैक्ड मूवी ने रिलीज़ के दूसरे दिन 56.34 करोड़ की कमाई की थी ।

Image credits: instagram
Hindi

सनडे पर सलार ने की बंपर कमाई

सलार ने रविवार को एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 62.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।

Image credits: Social Media
Hindi

क्रिसमस पर सलार ने डंकी से की दुगुनी कमाई

सोमवार क्रिसमस पर सलार का भारत में कलेक्शन 42.50 करोड़ हुआ है। वहीं शाहरुख खान की डंकी ने इसी दिन तकरीबन 22.50 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जवान से पिछड़ी सलार

प्रभास की सलार शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। जवान ने चौंथे दिन दिन 80.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

जवान टॉप पर काबिज

एसआरके की जवान ने चार दिन में 286.16 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं प्रभास की सलार 251.60 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है।

Image credits: Social Media

इस एक्ट्रेस ने दी दनादन ब्लॉकबस्टर फिल्में, दीपिका, Nayantara नहीं

ये हैं भारत की 5 सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फ़िल्में, बॉलीवुड की एक भी नहीं

'SALAAR' प्रभास की 5 अपकमिंग फ़िल्में, 3 तो अगले साल ही रिलीज होंगी

हिंदी में साउथ की इन 5 मूवी को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, सलार किस NO. पर