ये हैं भारत की 5 सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फ़िल्में, बॉलीवुड की एक भी नहीं
Hindi

ये हैं भारत की 5 सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फ़िल्में, बॉलीवुड की एक भी नहीं

प्रभास की Salaar ने बनाई भारत की 5 सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में जगह।
Hindi

प्रभास की Salaar ने बनाई भारत की 5 सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में जगह।

Image credits: Social Media
खास बात है कि इन पांचों सबसे बड़ी ओपनर्स में बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं।
Hindi

खास बात है कि इन पांचों सबसे बड़ी ओपनर्स में बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं।

Image credits: Social Media
पहले दिन वर्ल्डवाइड 149 करोड़ कमाकर विजय की 'Leo' 5वें स्थान पर है।
Hindi

पहले दिन वर्ल्डवाइड 149 करोड़ कमाकर विजय की 'Leo' 5वें स्थान पर है।

Image credits: instagram
Hindi

चौथे स्थान पर यश की KGF 2 है, जिसने वर्ल्डवाइड ₹ 163 CR से ओपनिंग की।

Image credits: instagram
Hindi

दुनियाभर में पहले दिन 178 CR कमाकर प्रभास की 'सलार' तीसरे स्थान पर है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास की बाहुबली 2 वर्ल्डवाइड 215 CR से ओपनिंग कर दूसरे पायदान पर है।

Image credits: Facebook
Hindi

टॉप पर राम चरण-Jr NTR की RRR है, जिसने वर्ल्डवाइड 224 CR से ओपनिंग की।

Image credits: Facebook
Hindi

सलार की रिलीज से पहले शाहरुख़ खान की जवान लिस्ट में 5वें स्थान पर थी।

Image credits: Social Media
Hindi

एटली कुमार निर्देशित जवान ने वर्ल्डवाइड 129 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।

Image credits: Twitter

'SALAAR' प्रभास की 5 अपकमिंग फ़िल्में, 3 तो अगले साल ही रिलीज होंगी

हिंदी में साउथ की इन 5 मूवी को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, सलार किस NO. पर

Salaar Day 2: प्रभास की फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट, जानिए कमाई

BO पर चार बार 100 CR की ओपनिंग देने वाला अकेला एक्टर, SRK, सलमान नहीं