प्रभास की फिल्म 'सलार' की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई। Sacnilk के मुताबिक़, फिल्म ने दूसरे दिन भारत में तकरीबन 56.1 करोड़ रुपए कमाए हैं।
'सलार' की कमाई दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले लगभग 38.15 फीसदी गिरी है। प्रभास स्टारर फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 90.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
भारत में हुई पहले और दूसरे दोनों दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो नेट कलेक्शन 146.8 Cr करोड़ रुपए हुआ है। यानी कि फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को नहीं छू पाई है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो पहले दिन 'सलार' ने 161 करोड़ रुपए कमाए। दूसरे दिन का आंकड़ा अभी नहीं आया है। लेकिन भारत के कलेक्शन को ही जोड़ दिया जाए तो यह 217.1 करोड़ हो गया है।
'सलार' का निर्माण विजय किर्गंदुर ने अपने प्रोडक्शन हाउस होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले किया है। फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
'सलार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो इससे पहले 'KGF' जैसी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का डायरेक्शन कर चुके हैं।
'सलार' की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, श्रुति हासन, जॉन विजय, ईश्वरी राव और टीनू आनंद आदि ने अहम भूमिका निभाई है।