Hindi

Salaar Day 2: प्रभास की फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट, जानिए कमाई

Hindi

प्रभास की 'सलार' की दूसरे दिन की कमाई

प्रभास की फिल्म 'सलार' की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई। Sacnilk के मुताबिक़, फिल्म ने दूसरे दिन भारत में तकरीबन 56.1 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

पहले दिन के मुकाबले कितनी गिरी 'सलार' की कमाई

'सलार' की कमाई दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले लगभग 38.15 फीसदी गिरी है। प्रभास स्टारर फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 90.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत में कितना पहुंचा 'सलार' का नेट कलेक्शन

भारत में हुई पहले और दूसरे दोनों दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो नेट कलेक्शन 146.8 Cr करोड़ रुपए हुआ है। यानी कि फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को नहीं छू पाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के पार हुई 'सलार'

वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो पहले दिन 'सलार' ने 161 करोड़ रुपए कमाए। दूसरे दिन का आंकड़ा अभी नहीं आया है। लेकिन भारत के कलेक्शन को ही जोड़ दिया जाए तो यह 217.1 करोड़ हो गया है।

Image credits: Twitter
Hindi

लगभग 400 करोड़ रुपए में बनी 'सलार'

'सलार' का निर्माण विजय किर्गंदुर ने अपने प्रोडक्शन हाउस होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले किया है। फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

'KGF' फेम डायरेक्टर की फिल्म 'सलार'

'सलार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो इससे पहले 'KGF' जैसी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का डायरेक्शन कर चुके हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'सलार' की स्टारकास्ट

'सलार' की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, श्रुति हासन, जॉन विजय, ईश्वरी राव और टीनू आनंद आदि ने अहम भूमिका निभाई है।

Image credits: Facebook

BO पर चार बार 100 CR की ओपनिंग देने वाला अकेला एक्टर, SRK, सलमान नहीं

इन 3 फिल्मों ने पहले दिन 150 करोड़ से ज्यादा कमाए, एक बस थोड़ा सा चूक गई

सलार की आंधी में Leo, Jawan सब उड़े, जानिए पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई

एक्टिंग छोड़ क्यों बिजनेसमैन बना ये एक्टर, खड़ी की 330 करोड़ की कंपनी