Hindi

एक्टिंग छोड़ क्यों बिजनेसमैन बना ये एक्टर, खड़ी की 330 करोड़ की कंपनी

Hindi

कभी साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थे अरविंद स्वामी

अभिनेता अरविंद स्वामी साउथ फिल्मों का जाना पहचाना चेहरा रहा है। अरविंद की शुरुआती कई फिल्में सुपरहिट रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

थलपति मूवी से अरविंद ने किया था डेब्यू

1991 में उन्होंने थलपति मूवी से अपना डेब्यू किया था। फिल्म में अरविंद के किरदार को लोगों ने काफी सराहा था।

Image credits: social media
Hindi

रोजा और बॉम्बे से फिल्मी करिअर को मिली ऊंचाइयां

अरविंद स्वामी की मूवी रोजा और बॉम्बे ने उनके फिल्मी करिअर के ग्राफ को आसमान पर चढ़ा दिया।

Image credits: social media
Hindi

अरविंद की कई फिल्में आईं लेकिन सफल नहीं हुईं

इसके बद अरविंद की कई फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती गईं। बॉलीवुड में भी अरविंद ने फिल्में की लेकिन सफल नहीं हुए।

Image credits: social media
Hindi

फ्लॉप फिल्मों से मन हटा तो बिजनेस फील्ड में गए अऱविंद

वर्ष 2000 के आसपास फ्लॉप फिल्मों के चलते अरविंद का दिल फिल्मों से हट गया और उन्होंने बिजनेस में जाने का फैसला किया।

Image credits: socia media
Hindi

खुद की कंपनी टैलेंट मैक्सिमम शुरू की

अरविंद ने पहले पिता के साथ बिजनेस संभाला और उनकी कंपनी वीडी स्वामी में काम किया। कुछ साल पिता के साथ काम के बाद अऱविंद ने खुद की कंपनी टैलेंट मैक्सिमम शुरू की।

Image credits: social media
Hindi

2022 में अरविंद की कंपनी का टर्नओवर 330 करोड़ रहा

बिजनेस में अरविंद को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की मिली। अरविंद की कंपनी टैलेंट मैक्सिमम का 2022 का टर्नओवर 330 करोड़ रुपये आंका गया है।

Image Credits: social media