Hindi

एक्शन से भरपूर प्रभास की 'Salaar' के 12 धांसू डायलॉग्स

Hindi

छोटे बच्चे पिघले हुए लोहे की तरह होते हैं,

अगर सही सांचे में डालो तो रोशनी देने वाले दीपक बन जाएंगे, अगर गलत साब्चे में डालो तो खूब बहाने वाली तलवार बन जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

मंदिर बनाए जाते हैं धर्म फैलाने के लिए,

राज्य जलाए जाते हैं परंपरा बढ़ाने के लिए, खानसार बनाया गया है सिर्फ एक चीज़ फैलाने के लिए...दहशत....। मैंने अभी तक डर बनाए रखा ही, आगे कोई चुनौती ना रह जाए

Image credits: Social Media
Hindi

खानसार अब लाल होगा...या तो दहकती आग से, नहीं तो इनके खून से...

Image credits: Social Media
Hindi

25 साल पहले उसने जो कड़ा जमीन पर फेंका,

उसे लेके तेरा बाप सरदार बना तो उसे जीतना नहीं कहते...

Image credits: Social Media
Hindi

जान मांगते तो दे देता, कुर्सी कैसे दूं...

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नार की आज्ञा से ज्यादा एक और बड़ी आज्ञा है..

.खानसार का निबंधन। उस किताब में एक नियम सबसे खास है बनवान का ही राज्य बलवान की ही कुर्सी।

Image credits: Social Media
Hindi

हमारे हालात कैसे हैं जानता हूं, हर तरफ सिर्फ दुश्मन हैं ये नहीं जानता

Image credits: Social Media
Hindi

यहां जिंदा रहना है तो कितनी भी बड़ी आर्मी हो, कम ही पड़ेगी,

 खानसार में कैल्कुकेटर रखकर कुछ भी कैल्कुकेट नहीं कर सकते। इसलिए जो कैल्कुकेट ही ना हो पाए, ऐसा पागल लाया हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

कब तक रोकेगा मुझे, वो कब तक खुद को रोकेगा, मुझे भी नहीं पता

Image credits: Social Media
Hindi

बहुत डर लग रहा है मुझे। मुझे कुछ हो जाए उसका डर नहीं है,

मेरी बची हुई इतनी सी इज्ज़त छिन जाए, उसका भी डर नहीं है। मुझे डर है तो सिर्फ अपने भाई का। उस कभी कुछ नहीं होना चाहिए। उसकी हिफाजत तुझे करनी है।

Image credits: Social Media
Hindi

कभी शिकारियों का शिकार करने वाले को देखा है क्या?

अब देखेगा...तेरे बाप का बाप आया है...

Image Credits: Social Media