'सालार' के मेकर्स की तगड़ी प्लानिंग, प्रभास की फिल्म बनाएगी यह रिकॉर्ड
South Cinema Dec 19 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:instagram
Hindi
रिलीज को तैयार प्रभास की 'सालार'
प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। निर्माता फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
Image credits: instagram
Hindi
'सालार' के निर्माताओं की खास तैयारी
निर्माताओं ने 'सालार' की रिलीज के लिए खास तैयारी की है। उन्होंने इस फिल्म का शो रात में 1 बजे भी चलाने का प्लान बनाया है। संभवतः रात 1 बजे के शो वाली यह यह भारतीय फिल्म होगी।
Image credits: instagram
Hindi
राज्य सरकार ने दी 'सालार' के आधी रात के शो को मंजूरी
तेलंगाना सरकार ने 'सालार' के 22 दिसंबर से आधी रात के शो को चलाने की मंजूरी निर्माताओं को दे दी है। सरकार ने यह मंजूरी राज्य के 20 सिनेमाघरों/मल्टीप्लैक्स के लिए दी है।
Image credits: instagram
Hindi
थिएटर्स के बाहर लगीं लोगों की कतारें
प्रभास स्टारर 'सालार' का टिकट लेने के लिए थिएटर्स के बाहर दर्शकों की कतार लगी हुई है। इसका सबूत आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में देख सकते हैं।
Credits: Instagram
Hindi
'सालार' ने एडवांस बुकिंग से कमाए करोड़ों रुपए
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक़, 'सालार' ने एडवांस बुकिंग से 6.72 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के अब तक 1 लाख टिकट बिक चुके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
SRK की 'डंकी' से होगा 'सालार' का क्लैश
प्रशांत नील डायरेक्टेड 'सालार' का क्लैश शाहरुख़ खान स्टारर 'डंकी' से होगा, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
'सालार' में इन स्टार्स की भी अहम भूमिका
'सालार' में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद, बॉबी सिन्हा और जॉन विजय जैसे स्टार्स की भी अहम् भूमिका है।