भतीजी से ही किया इश्क ! 50 की उम्र में चौंथी बार पिता बना था एक्टर
South Cinema Dec 15 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
बेटी के पिता बने प्रभुदेवा
प्रभुदेवा ने साल 2020 में पेशे से डॉक्टर हिमानी सिंह से बहुत सीक्रेट तरीके से शादी की थी । इसके बाद साल 2023 के जून महीने में दोनों पहली बेटी के पेरेंटस बने थे।
Image credits: social media
Hindi
28 साल पहले की थी प्रभुदेवा ने पहली शादी
प्रभुदेवा के पहली पत्नी का नाम लता है। जिससे उन्होंने साल 1995 में शादी की थी । इसके बाद उन्हें तीन बेटे हैं।
Image credits: social media
Hindi
पहली पत्नी को दिया तलाक
शादी के 16 साल बाद प्रभु ने पहली पत्नी रामलता ने तलाक ले लिया था । इसके 9 साल बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी ।
Image credits: social media
Hindi
नयनतारा से चला अफेयर
प्रभुदेवा का साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ भी काफी लंबा अफेयर चला था । इसी वजह से उनकी पहली पत्नी से अनबन शुरू हो गई थी ।
Image credits: social media
Hindi
प्रभुदेवा पर भतीजी से इश्क लड़ाने का आरोप
प्रभुदेवा कथित तौर पर अपनी भतीजी 'शोभा' को भी डेट कर रहे थे। एक समय दोनों की शादी करने की भी खबरें मीडिया की सुर्खियां बनने लगी थी।
Image credits: social media
Hindi
प्रभुदेवा की दूसरी शादी ने चौंकाया
हालांकि प्रभुदेवा ने फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह से शादी करके सभी को चौंका दिया था।
Image credits: social media
Hindi
भारत के माइकल जैक्शन
प्रभुदेवा को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके गाने मुकाबला से पहचान मिली थी । इसके बाद उन्हें भारत का माइकल जैक्शन कहा जाने लगा था ।