Hindi

भतीजी से ही किया इश्क ! 50 की उम्र में चौंथी बार पिता बना था एक्टर

Hindi

बेटी के पिता बने प्रभुदेवा

प्रभुदेवा ने साल 2020 में पेशे से डॉक्टर हिमानी सिंह से बहुत सीक्रेट तरीके से शादी की थी । इसके बाद साल 2023 के जून महीने में दोनों पहली बेटी के पेरेंटस बने थे।

Image credits: social media
Hindi

28 साल पहले की थी प्रभुदेवा ने पहली शादी

प्रभुदेवा के पहली पत्नी का नाम लता है। जिससे उन्होंने साल 1995 में शादी की थी । इसके बाद उन्हें तीन बेटे हैं।

Image credits: social media
Hindi

पहली पत्नी को दिया तलाक

शादी के 16 साल बाद प्रभु ने पहली पत्नी रामलता ने तलाक ले लिया था । इसके 9 साल बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी । 

Image credits: social media
Hindi

नयनतारा से चला अफेयर

प्रभुदेवा का साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ भी काफी लंबा अफेयर चला था । इसी वजह से उनकी पहली पत्नी से अनबन शुरू हो गई थी ।  

Image credits: social media
Hindi

प्रभुदेवा पर भतीजी से इश्क लड़ाने का आरोप

प्रभुदेवा कथित तौर पर अपनी भतीजी 'शोभा' को भी डेट कर रहे थे। एक समय दोनों की शादी करने की भी खबरें मीडिया की सुर्खियां बनने लगी थी।

Image credits: social media
Hindi

प्रभुदेवा की दूसरी शादी ने चौंकाया

हालांकि प्रभुदेवा ने फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह से शादी करके सभी को चौंका दिया था।

Image credits: social media
Hindi

भारत के माइकल जैक्शन

प्रभुदेवा को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके गाने मुकाबला से पहचान मिली थी । इसके बाद उन्हें भारत का माइकल जैक्शन कहा जाने लगा था ।

Image credits: social media

2023 में इस एक्टर जुटाए 1800 CR, साउथ इंडस्ट्री के बने सबसे कमाऊ पूत !

इतनी लग्जरी लाइफ जीते हैं Rajinikanth, चौंकाती है Thalaivaa की नेटवर्थ

साउथ के सबसे कमाऊ पूत रजनीकांत, 2 फिल्म की कमाई में बन जाए 12 Animal

73 की उम्र में भी HIT मशीन हैं रजनीकांत, 1 फिल्म की फीस 210 Cr