Hindi

इतनी लग्जरी लाइफ जीते हैं Rajinikanth, चौंकाती है Thalaivaa की नेटवर्थ

Hindi

Rajinikanth का बर्थ डे

साउथ में भगवान की तरह माने जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत 12 दिसंबर को अपना 73वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

बस में कंडक्टर का काम करते थे रजनीकांत

रजनीकांत फिल्मों में आने से पहले बसों में कडक्टर का काम करते थे। वे पैसेंजर को अपनी मिमिक्री से एंटरटेन भी करते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

श्रीदेवी के साथ किया साइड रोल

रजनीकांत ने साउथ इंडस्ट्री में श्रीदेवी के साथ एक फिल्म में छोटा सा किरदार निभाया था। इसके लिए उन्हें महज 2 हज़ार दी गई थी ।

Image credits: Instagram
Hindi

जेलर हुई सुपरहिट

साल 2023 में रजनीकांत की जेलर ने कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसके लिए उन्होंने 100 करोड़ + की फीस वसूली है।

Image credits: Facebook
Hindi

रजनीकांत की नेटवर्थ

रजनीकांत की मौजूदा नेटवर्थ 430 करोड़ रुपये बताई जाती है। फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रोल्स रॉयस की दो महंगी कारें

हिंदी फिल्म हम स्टार के गैराज में कई लग्जरी कारें हैं। उनके पास 6.5 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम, 6 करोड़ की रोल्स रॉयस घोस्ट कारें हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लग्जरी गाड़ियां

रजनीकांत के पास Mercedes-Benz G Wagon (2.55 करोड़), Lamborghini Urus ( 3.10 करोड़ CR) के अलावा कई लग्जरी कारें हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इतने मंहगे घर में रहते हैं रजनी

रजनीकांत के पास चेन्नई में 35 करोड़ की कीमत का आलीशान बंगला है। उनके पास कई और शहरों में घर हैं।

Image credits: Facebook

साउथ के सबसे कमाऊ पूत रजनीकांत, 2 फिल्म की कमाई में बन जाए 12 Animal

73 की उम्र में भी HIT मशीन हैं रजनीकांत, 1 फिल्म की फीस 210 Cr

Prabhas की 400 Cr की मूवी में एनिमल एक्ट्रेस Tripti Dimri की एंट्री

साउथ के 2 स्टार पड़े सबपर भारी, ऐसी रही इन 6 की इस साल रिपोर्ट कार्ड