Hindi

Prabhas की 400 Cr की मूवी में एनिमल एक्ट्रेस Tripti Dimri की एंट्री

Hindi

रश्मिका मंदाना से ज्यादा असरदार दिखी तृप्ति डिमरी

एनिमल में ज़ोया का स्क्रीन टाइमिंग बहुत कम है। हालांकि गिनती के सीन में भी तृप्ति डिमरी ने शानदार काम किया है ।

Image credits: Instagram
Hindi

वांगा की फर्स्ट च्वाइस बनी तृप्ति डिमरी !

लेकिन अब, यह पता चला है कि तृप्ति डिमरी प्रभास के अपोजिट स्पिरिट फिल्म के लिए भी संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद बन गई हैं।

Image credits: Tripti Dimri instagram
Hindi

400 करोड़ी फिल्म में मिला मौका

एनिमल के बाद, वांगा अपनी अगली फिल्म प्रभास स्टारर स्पिरिट पर काम कर रहे हैं, जिसका बजट लगभग 400 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

स्पिरिट मूवी की स्टोरी

इस एक्शन ड्रामा के बारे में लिखा, "एक गैंग का सरगना अपने मरते हुए दोस्त से किया गया वादा निभाते हुए कई दूसरी गैंग से टकराता है।

Image credits: Tripti Dimri instagram
Hindi

स्पिरिट मूवी की स्टार कास्ट

स्पिरिट फिल्म में प्रभास और तृप्ति डिमरी के अलावा अनंत नाग और तृषा कृष्णन भी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एनिमल के बाद मिली मेगा बजट मूवी

रिपोर्टों के मुताबिक एनिमल में रणबीर कपूर के साथ अपने शानदार परफॉरमेंस के बाद तृप्ति डिमरी को फिल्म में प्रभास के साथ लीड एक्ट्रेस के लिए चुना गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

तृप्ति को कई ऑडीशन के बाद चुना गया

तृप्ति ने एनिमल में अपनी कैरेक्टर के लिए ऑडिशन दिया था। एक्ट्रेस के टेलेंट को देखकर संदीप रेड्डी वांगा और उनकी टीम ने ज़ोया के लिए तृप्ति को चुना था।

Image credits: Instagram
Hindi

वांगा की फिल्म नहीं शेयर की गई इंफर्मेशन

स्पिरिट के बारे में कोई इंफर्मेशन नहीं दी गई है। फिलहाल तृप्ति के किरदार के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्पिरट में होगा तृप्ति का दमदार किरदार

स्पिरिट के बारे में दूसरी बात कंफर्म है कि प्रभास एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं। वहीं तृप्ति का भी रोल काफी अहम होगा।

Image credits: instagram
Hindi

मॉम मूवी से किया डेब्यू

तृप्ति डिमरी ने अपने करियर की शुरुआत श्रीदेवी स्टारर मॉम से की थी । उन्हें बॉबी देओल की पोस्टर बॉयज़ में देखा गया, जहां उन्होंने श्रेयस तलपड़े के अपोजिट काम किया

Image credits: Tripti Dimri instagram
Hindi

लैला मजनूं में एक्टिंग की हुई जमकर तारीफ

तृप्ति डिमरी ने लैला मजनू में काम किया था । इसमें उनके एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी । इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: Tripti Dimri instagram
Hindi

नेटफ्लिक्स फिल्म में दिखाया जलवा

तृप्ति डिमरी ने नेटफ्लिक्स फिल्म काला में भी अहम रोल किया था । ये बाबिल खान के साथ उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म में तृप्ति का किरदार बहुत चर्चा में रहा था।

Image credits: Tripti Dimri instagram

साउथ के 2 स्टार पड़े सबपर भारी, ऐसी रही इन 6 की इस साल रिपोर्ट कार्ड

कौन थी 24 साल की यह खूबसूरत एक्ट्रेस, हार्ट अटैक से हुई जिसकी मौत

जुगाड़ लगा इकट्ठा किए पैसे और बिना हीरो के बना डाली फिल्म, कमाए 450 Cr

देश की इस फिल्मी फैमिली में हैं 4 सुपरस्टार, दौलत इतनी खरीद लें 10 घर