Hindi

जुगाड़ लगा इकट्ठा किए पैसे और बिना हीरो के बना डाली फिल्म, कमाए 450 Cr

Hindi

ब्लॉकबस्टर फिल्म कंतारा

2022 में कन्नड़ फिल्म कंतारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। कंतारा एक गांव के लोगों की कहानी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर किया।

Image credits: instagram
Hindi

16 करोड़ के बजट की कंतारा

फिल्म कंतारा को 16 करोड़ के बजट में बनाया गया था। हालांकि, कंतारा ने कमाई के मामले में इतिहास रचा और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: instagram
Hindi

कंतारा ने ऋषभ शेट्टी को बनाया सुपरस्टार

फिल्म कंतारा की अपार सफलता के बाद इसके निर्देशक ऋषभ शेट्टी सुपरस्टार बन गए, जिसे बाद में हिंदी में भी रिलीज किया गया।

Image credits: instagram
Hindi

कंतारा के ऋषभ शेट्टी की कहानी

दिलचस्प बात यह है कि कंतारा की सफलता से पहले इस फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी संघर्ष कर रहे थे। वे किसी तरह से पैसा इकट्ठा कर लो बजट में कंतारा बनाने में कामयाब रहे।

Image credits: instagram
Hindi

खुद बने कंतारा के लीड हीरो

कंतारा का बजट सिर्फ 16 करोड़ था, इसलिए ऋषभ शेट्टी को लीड रोल के लिए कोई स्टार नहीं मिल पाया।  ऋषभ ने पैसा बचाने खुद लीड रोल निभाने का फैसला किया। कंतारा ने ऋषभ को मालामाल कर दिया।

Image credits: instagram
Hindi

तंगहाली से बचने हीरो बना- ऋषभ शेट्टी

ऋषभ शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया था- "मैं दूसरे काम करके पैसे जुटाता था और फिल्में बनाता था। लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली थी। फिर कंतारा बनाने का फैसला किया।

Image credits: instagram
Hindi

दोस्त संग मिलकर बनाई कंतारा

ऋषभ शेट्टी ने इंटरव्यू में बताया था- "मैंने अपने दोस्त के साथ कंतारा बनाने का फैसला किया। लेकिन हमारे पास बजट नहीं था। हमने कड़ी मेहनत की और कुछ पैसे जुटाए"।

Image credits: instagram
Hindi

कंतारा का प्रीक्वल

कंतारा को मिली भारी सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी को इस फिल्म का प्रीक्वल लाने का फैसला किया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म का शेड्यूल चार महीने का है।

Image credits: instagram
Hindi

125 करोड़ है कंतारा 2 का बजट

कंतारा 2 का बजट 125 करोड़ रुपए है। कांतारा 2 को मंगलौर में शूट किया जा रहा है क्योंकि यहां स्क्रिप्ट की मांग के हिसाब से जंगल, पानी और अन्य चीजें हैं। फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

Image credits: instagram

देश की इस फिल्मी फैमिली में हैं 4 सुपरस्टार, दौलत इतनी खरीद लें 10 घर

साउथ की इन 10 फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई, लिस्ट में 1 लो बजट मूवी भी

2024 में गदर करेंगी साउथ की 10 फिल्में, जनवरी में रिलीज होगी 4 मूवीज

FLOP की हैट्रिक, मेकर्स का घाटा करने वाले इस हीरो पर 1000 Cr का दांव