Hindi

साउथ की इन 10 फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई, लिस्ट में 1 लो बजट मूवी भी

Hindi

1. थलापति विजय की लियो

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस साल जिस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा धमाल मचाया वो थी थलापति विजय की लियो। 201 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 615 करोड़ कमाए।

Image credits: instagram
Hindi

2. रजनीकांत की जेलर

रजनीकांत की फिल्म जेलर ने भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा किया। जेलर को खूब पसंद किया गया। 200 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 607 करोड़ का बिजनेस किया।

Image credits: instagram
Hindi

3. प्रभास की आदिपुरुष

साउथ एक्टर प्रभास की फ्लॉप फिल्म आदिपुरुष (तेलुगु) ने भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। 373 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 353 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: instagram
Hindi

4. ऐश्वर्या राय बच्चन की पोन्नियन सेल्वन 2

इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 का कलेक्शन भी शानदार रहा। 200 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 343 करोड़ कमाए ।

Image credits: instagram
Hindi

5. थलापति विजय की वारिसु

इसी साल आई थलापति विजय की वारिसु भी शानदार रही। 175 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 293 करोड़ का कारोबार किया।

Image credits: instagram
Hindi

6. चिरंजीवी की वाल्टेयर वीरय्या

साउथ में मास महाराजा के नाम से फेमस रवि तेजा और चिरंजीवी की फिल्म वाल्टेयर वीरय्या को 125 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने 210 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: instagram
Hindi

7. अजीत की थुनिवु

साउथ एक्शन हीरो अजीत की फिल्म थुनिवु ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। 115 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म 196 करोड़ का कलेक्शन किया।

Image credits: instagram
Hindi

8. टोविनो थॉमस की 2018

साउथ एक्टर टोविनो थॉमस की फिल्म 2018 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर मचाया कि कोई यकीन नहीं कर पाया। महज 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 175 करोड़ का बिजनेस किया।

Image credits: instagram
Hindi

9. बालाकृष्णा नन्दमूरी की वीरा सिम्हा रेड्डी

इसी साल आई बालाकृष्णा नन्दमूरी की फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी को 75 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 119 करोड़ का कलेक्शन किया।

Image credits: instagram
Hindi

10. नानी की दसरा

साउथ एक्टर नानी की फिल्म दसरा को 55 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image Credits: instagram