Hindi

Nayanthara को बर्थडे पर मिला 3 CR का गिफ्ट,एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

Hindi

एक्ट्रेस नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना 39वां बर्थडे सेलीब्रेट मनाया है।

Image credits: Getty
Hindi

जन्मदिन के कुछ दिनों बाद नयनतारा को बर्थडे गिफ्ट रिसीव हो गया है।

Image credits: our own
Hindi

नयनतारा को उनके डायरेक्टर पति ने Mercedes Maybach कार गिफ्ट की है।

Image credits: Instagram
Hindi

नयनतारा ने इस कार का लोगो की पिक्स शेयर की है।

Image credits: Nayanthara instagram
Hindi

ये कार Mercedes Maybach है। जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है।

Image credits: Nayanthara instagram
Hindi

नयनतारा ने कार की कोई इंफर्मेशन शेयर नहीं की है,बस ब्रांड बताया है।

Image credits: Facebook
Hindi

मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस या एस-क्लास में से कोई एक हो सकती है।

Image credits: google
Hindi

मर्सिडीज-बेंज मेबैक दीपिका पादुकोण, कृति सेनन भी खरीद चुकी हैं।

Image credits: google
Hindi

नयनतारा और विग्नेश ने 9 जून, 2022 को चेन्नई में शादी की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी में शाहरुख खान और रजनीकांत ने मौजूदगी दर्ज कराई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

शादी के कुछ महीनों बाद कपल ने सरोगेसी से दो बेटों को जन्म दिया था।

Image credits: our own

'मेरे कमरे में आओ', टॉप एक्टर घिनौनी डिमांड सुन शॉक्ड हुई एक्ट्रेस

350 CR में बनी एक्शन मूवी Kanguva, एक साथ 38 लैंग्वेज में होगी रिलीज

इन 5 तमिल फिल्मों का सबको बेसब्री से इंतज़ार, चौंका देगा नं. 1 का नाम

16 करोड़ में बनी मूवी ने कमाए 400 करोड़, यश की KGF 2 का तोड़ा रिकॉर्ड