Hindi

इन 5 तमिल फिल्मों का सबको बेसब्री से इंतज़ार, चौंका देगा नं. 1 का नाम

Hindi

तमिल सिनेमा की मोस्ट अवैटेड फ़िल्में

मीडिया कंसल्टेंट फर्म ऑरमैक्स मीडिया ने तमिल सिनेमा की 5 मोस्ट अवैटेड फिल्मों की लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट 15 नवम्बर तक की जानकारी के आधार पर तैयार की है।देखें लिस्ट...

Image credits: Twitter
Hindi

5. Ayalaan

शिवकार्तिकेयन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर यह फिल्म जनवरी 2024 में पोंगल के दौरान रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन आर. रविकुमार कर रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

4. विदुथलाई पार्ट 2 (Viduthalai Part 2)

वेत्रीमारण डायरेक्टेड इस फिल्म में सूरी, विजय सेतुपति, भवानी श्री और मंजू वॉरियर की मुख्य भूमिका है। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन यह अगले साल रिलीज हो सकती है।

Image credits: Twitter
Hindi

3. ठानी ओरूवन 2(Thani Oruvan 2)

मोहन राजा के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म अगले साल में रिलीज हो सकती है। 2015 में आए पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी जयम रवि और अरविंद स्वामी की मुख्य भूमिका होगी।

Image credits: Twitter
Hindi

2. इंडियन 2 (Indian 2)

यह 1996 में आई 'इंडियन' की सीक्वल है। एस. शंकर के निर्देशन में बन रही कमल हासन, काजल अग्रवाल और सिद्धार्थ स्टारर यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

Image credits: Twitter
Hindi

1. कैथी 2 (Kathi 2)

डायरेक्टर लोकेश कनगराज 2019 में आई 'कैथी' की सीक्वल बना रहे हैं। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी। फिल्म में सदा शिवम, अर्जुन दास, नरेन और बेबी मोनिका शिवा जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

Image credits: Twitter
Hindi

अभी तक किसी फिल्म का ट्रेलर नहीं आया

अभी तक इन टॉप 5 मोस्ट अवैटेड फिल्मों में से किसी का भी ट्रेलर नहीं आया है। ये सभी फ़िल्में जनवरी 2024 और उसके बाद सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।

Image credits: Twitter

16 करोड़ में बनी मूवी ने कमाए 400 करोड़, यश की KGF 2 का तोड़ा रिकॉर्ड

वह एक्ट्रेस, जिसने डेब्यू करते ही दी बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म

शाहरुख खान की इस एक्ट्रेस का लीक हुआ MMS, तीन बार हुआ प्यार

50 सेकंड में 5 Cr कमाई,प्रायवेट जेट,इस एक्ट्रेस के कई शहरों में हैं घर