नयनतारा 18 नवंबर को 39 वां जन्मदिन मनाएंगी, हाल ही में वो शाहरुख खान की जवान में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दीं थीं।
नयनतारा ने साल 2003 में मलयालम मूवी मनासीनाकाड़े से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी ।
नयनतारा ने एक और मलआलम फिल्म विस्मयाथुमबाथू करने के बाद वे तमिल और तेलुगू फिल्मों की तरफ मुड़ गईं।
साउथ की टॉप एक्ट्रेस ने 20 साल के करियर में करोड़ों की फैन फॉलोइंग के साथ अकूत संपत्ति भी जमा कर ली है।
भारत में कुछ चुनिंदा एक्टर ही हैं, जिनके पास खुद का प्लेन है, नयनतारा अपने इस प्रायवेट जेट का इस्तेमाल डोमेस्टिक ट्रेवल के लिए करती हैं।
नयनतारा के पास तमिलनाडु, हैदराबाद, मुंबई में आलीशान घर हैं। उनके एक घर की कीमत तो 100 करोड़ रुपए बताई जाती हैं। इसमें थिएटर, मल्टीफंक्शनल जिम और स्विमिंग पूल भी है।
नयनतारा के गैराज में 1.76 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज कार है, दूसरी कार की कीमत 1 करोड़ की हैं, ये मर्सिडीज GLS350D है।
नयनतारा ने कथित तौर पर संयुक्त अरब अमीरात में क्रूड ऑयल बिजनेस के बिजनेस में तकरीबन 100 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नयनतारा 50 सेकेंड ऐड शूट के लिए 5 करोड़ रुपये वसूलती हैं। वह ड्यूरेशन के मुताबिक एक विज्ञापन के लिए 4 से 7 करोड़ लेती हैं।
नयनतारा ने शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इसके लिए 10 करोड़ फीस चार्ज की है।
साउथ की टॉप एक्ट्रे्स की नेटवर्थ तकरीबन 200 करोड़ रुपये हो सकती है, हालांकि उन्होंने कई जगहों पर इंवेस्टमेंट भी किया हुआ है।