Hindi

50 सेकंड में 5 Cr कमाई,प्रायवेट जेट,इस एक्ट्रेस के कई शहरों में हैं घर

Hindi

नयनतारा का जन्मदिन

नयनतारा 18 नवंबर को 39 वां जन्मदिन मनाएंगी, हाल ही में वो शाहरुख खान की जवान में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दीं थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

नयनतारा का डेब्यू

नयनतारा ने साल 2003 में मलयालम मूवी मनासीनाकाड़े से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी ।

Image credits: instagram
Hindi

नयनतारा ने बदला गियर

नयनतारा ने एक और मलआलम फिल्म विस्मयाथुमबाथू करने के बाद वे तमिल और तेलुगू फिल्मों की तरफ मुड़ गईं।

Image credits: our own
Hindi

नयनतारा की बड़ी फैन फॉलोइंग

साउथ की टॉप एक्ट्रेस ने 20 साल के करियर में करोड़ों की फैन फॉलोइंग के साथ अकूत संपत्ति भी जमा कर ली है।

Image credits: instagram
Hindi

नयनतारा के पास प्रायवेट जेट

भारत में कुछ चुनिंदा एक्टर ही हैं, जिनके पास खुद का प्लेन है, नयनतारा अपने इस प्रायवेट जेट का इस्तेमाल डोमेस्टिक ट्रेवल के लिए करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मेट्रो शहरों में लग्जरी हाउस

नयनतारा के पास तमिलनाडु, हैदराबाद, मुंबई में आलीशान घर हैं। उनके एक घर की कीमत तो 100 करोड़ रुपए बताई जाती हैं। इसमें थिएटर, मल्टीफंक्शनल जिम और स्विमिंग पूल भी है।

Image credits: our own
Hindi

करोड़ों की कार में चलती हैं नयनतारा

नयनतारा के गैराज में 1.76 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज कार है, दूसरी कार की कीमत 1 करोड़ की हैं, ये मर्सिडीज GLS350D है।

Image credits: Social Media
Hindi

नयनतारा ने UAE में किया इंवेस्टमेंट

नयनतारा ने कथित तौर पर संयुक्त अरब अमीरात में क्रूड ऑयल बिजनेस के बिजनेस में तकरीबन 100 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

एक ऐड के लिए वसूलती हैं मोटी रकम

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नयनतारा 50 सेकेंड ऐड शूट के लिए 5 करोड़ रुपये वसूलती हैं। वह ड्यूरेशन के मुताबिक एक विज्ञापन के लिए 4 से 7 करोड़ लेती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जवान के लिए वसूली इतनी फीस

नयनतारा ने शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इसके लिए 10 करोड़ फीस चार्ज की है।

Image credits: Social Media
Hindi

नयनतारा की नेटवर्थ

साउथ की टॉप एक्ट्रे्स की नेटवर्थ तकरीबन 200 करोड़ रुपये हो सकती है, हालांकि उन्होंने कई जगहों पर इंवेस्टमेंट भी किया हुआ है।

Image credits: Instagram

जानिए कौन है साउथ की सबसे टॉप एक्ट्रेस, इस नंबर पर है रश्मिका का नाम

एक फिल्म वह भी महाडिजास्टर, लेकिन इस एक्टर की रईसी देख घूम जाएगा माथा

क्या विजय देवरकोंडा के साथ live-in में हैं Rashmika Mandanna

भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस,28 KG गोल्ड, 10500 साड़ी, 900 CR की संपत्ति